{"_id":"681cbc18776737600b0a50fc","slug":"ipl-2025-tension-with-pakistan-did-not-affect-cricket-fan-came-from-other-states-including-punjab-haryana-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IPL 2025: पाकिस्तान से तनातनी का क्रिकेट पर नहीं दिखा असर, पंजाब, हरियाणा, समेत दूसरे राज्यों से पहुंचे दर्शक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
IPL 2025: पाकिस्तान से तनातनी का क्रिकेट पर नहीं दिखा असर, पंजाब, हरियाणा, समेत दूसरे राज्यों से पहुंचे दर्शक
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मशाला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Thu, 08 May 2025 07:46 PM IST
विज्ञापन
सार
IPL 2025: भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भी पंजाब और दिल्ली के मैच के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर सहित दूसरे राज्यों से दर्शक धर्मशाला पहुंचे। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से आपात स्थिति के दौरान राहत और बचाव की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉक ड्रिल भी हुई।

क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच देखते जाते हुए दर्शक।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
पाकिस्तान से चल रहे तनाव के बीच वीरवार को धर्मशाला में आईपीएल का क्रेज कम नहीं हुआ। पंजाब और दिल्ली के मैच के लिए पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर सहित दूसरे राज्यों से दर्शक धर्मशाला पहुंचे। पड़ोसी देश के साथ उपजे विवाद और हवाई हमलों को देखते हुए हिमाचल पुलिस सहित केंद्रीय और प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी रहीं। सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। वहीं, स्टेडियम में भी दर्शकों को टू लेयर जांच व्यवस्था के बाद ही एंट्री दी गई। इसमें प्रवेश द्वारों पर पहले प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों की ओर से दर्शकों की जांच की गई, वहीं दूसरे बिंदु पर मेटल डिटेक्टर मशीन की जांच के बाद दर्शकों को प्रवेश मिला।
विज्ञापन
Trending Videos

मैच से पहले एनडीआरएफ-एसडीआरफ ने किया अभ्यास
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में मैच शुरू होने से आपात स्थिति के दौरान राहत और बचाव की व्यवस्थाओं को जांचने के लिए मॉक ड्रिल भी हुई। इस दौरान एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने स्टेडियम में पूर्वाभ्यास किया। मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी पहलुओं पर बारीकी से ध्यान रखा गया, साथ ही स्टेडियम में हिमाचल पुलिस जवानों के अलावा कमांडो भी तैनात रहे। वहीं, डीआईजी नॉर्थ रेंज अभिषेक दुल्लर सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी पूरे स्टेडियम में सुरक्षा बिंदुओं को जांचते रहे।

ये भी पढ़ें- HP Bus Fare: हिमाचल में बसों का किराया बढ़ा, सरकार ने जारी की अधिसूचना, अब प्रति किलोमीटर इतने रुपये लगेंगे
विज्ञापन
विज्ञापन
वीरे पाकिस्तान दे ऊपर फिर कर ता हमला...
पंजाब-दिल्ली के बीच वीरवार को आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शकों में भारत की ओर से पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई की चर्चा दर्शकों में भी रही। मैच देखने के लिए पहुंचे पंजाब के दर्शक चर्चा करते हुए जा रहे थे कि वीरे पाकिस्तान दे ऊपर फिर कर ता हमला, हुन रावलपिंडी मैदान ते सट्ट दित्ते बंब। दर्शकों में यह भी चर्चा रही कि भारत की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब पाकिस्तान भी देने की कोशिश करेगा। कहा कि भारत के आगे पाकिस्तान कुछ भी नहीं है, उसको मुंहतोड़ जबाब देना हमारी भारतीय सेना बखूबी जानती है। साथ ही दर्शक लगातार भारत की ओर से पाकिस्तान के ऊपर की जा रही कार्रवाई की पल-पल की जानकारी लेते रहे।
पंजाब-दिल्ली के बीच वीरवार को आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचे दर्शकों में भारत की ओर से पाकिस्तान पर की जा रही कार्रवाई की चर्चा दर्शकों में भी रही। मैच देखने के लिए पहुंचे पंजाब के दर्शक चर्चा करते हुए जा रहे थे कि वीरे पाकिस्तान दे ऊपर फिर कर ता हमला, हुन रावलपिंडी मैदान ते सट्ट दित्ते बंब। दर्शकों में यह भी चर्चा रही कि भारत की ओर से किए जा रहे हमलों का जवाब पाकिस्तान भी देने की कोशिश करेगा। कहा कि भारत के आगे पाकिस्तान कुछ भी नहीं है, उसको मुंहतोड़ जबाब देना हमारी भारतीय सेना बखूबी जानती है। साथ ही दर्शक लगातार भारत की ओर से पाकिस्तान के ऊपर की जा रही कार्रवाई की पल-पल की जानकारी लेते रहे।
