{"_id":"68c6d3c56196357e05005921","slug":"dozens-of-villages-were-without-electricity-for-12-hours-due-to-broken-wires-kangra-news-c-95-1-ssml1019-195817-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: तारें टूटने से दर्जनों गांवों में 12 घंटे तक गुल रही बिजली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: तारें टूटने से दर्जनों गांवों में 12 घंटे तक गुल रही बिजली
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 15 Sep 2025 08:09 AM IST
विज्ञापन

बिजली की लाइन को ठीक करते बोर्ड के कर्मचारी। -स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
पालमपुर (कांगड़ा)। विद्युत उपमंडल बिंद्राबन के तहत आने वाले दर्जनों गांव शनिवार आधी रात से करीब 12 घंटे अंधेरे में डूबे रहे। बारिश और टूटते बिजली के तारों के कारण शनिवार रात लगभग 1ः00 बजे बिजली गुल हो गई और रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बहाल हुई।
भारी बारिश से बिजली की लाइनों पर बड़े पेड़ गिर गए थे, जिससे कई जगहों पर तार टूट गए। इससे अपर डाढ, नगरी, राख, गोपालपुर, जिया, चमोटू, लटवाला, बगौड़ा, भगोटला, मैंझा, लाहला, दराटी, बिंद्राबन इलाके के कई गांवों में आपूर्ति बंद हो गई। रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण उत्तम गोस्वामी, पिंक सिंह, रवि कुमार, राजेंद्र राणा और अन्य लोगों ने बताया कि लगातार बारिश या हवा की हल्की गति में भी बिजली चले जाने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी।
उन्होंने बिजली बोर्ड से गुणवत्तापूर्ण सामान लगाने और नियमित सुधार करने की मांग की। यदि जल्दी सुधार नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं। बिजली बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पुराने उपकरणों के कारण समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है। कुछ नया सामान आया भी है, लेकिन वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाता, जिससे अंदरखाते बोर्ड भी परेशान है। विद्युत उपमंडल के एसडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि इससे बिजली बोर्ड को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ।

Trending Videos
भारी बारिश से बिजली की लाइनों पर बड़े पेड़ गिर गए थे, जिससे कई जगहों पर तार टूट गए। इससे अपर डाढ, नगरी, राख, गोपालपुर, जिया, चमोटू, लटवाला, बगौड़ा, भगोटला, मैंझा, लाहला, दराटी, बिंद्राबन इलाके के कई गांवों में आपूर्ति बंद हो गई। रही। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीण उत्तम गोस्वामी, पिंक सिंह, रवि कुमार, राजेंद्र राणा और अन्य लोगों ने बताया कि लगातार बारिश या हवा की हल्की गति में भी बिजली चले जाने से उन्हें भारी परेशानी उठानी पड़ी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बिजली बोर्ड से गुणवत्तापूर्ण सामान लगाने और नियमित सुधार करने की मांग की। यदि जल्दी सुधार नहीं किया गया, तो वे धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दे रहे हैं। बिजली बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि पुराने उपकरणों के कारण समस्या बार-बार उत्पन्न हो रही है। कुछ नया सामान आया भी है, लेकिन वह ज्यादा दिन टिक नहीं पाता, जिससे अंदरखाते बोर्ड भी परेशान है। विद्युत उपमंडल के एसडीओ रजनीश कुमार ने बताया कि इससे बिजली बोर्ड को करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ।