{"_id":"6967b43c80cbd77fc70ceef6","slug":"flyover-construction-in-jasoor-poses-problems-traffic-jams-hanging-girders-increase-danger-kangra-news-c-95-1-kng1004-215907-2026-01-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: जसूर में फ्लाईओवर निर्माण बना मुसीबत, ट्रैफिक जाम, लटके गार्डर बढ़ा रहे खतरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: जसूर में फ्लाईओवर निर्माण बना मुसीबत, ट्रैफिक जाम, लटके गार्डर बढ़ा रहे खतरा
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:50 AM IST
विज्ञापन
जसूर कस्बे में सड़क का निरीक्षण करते डीएसपी नूरपुर। -स्रोत : जागरूक पाठक
विज्ञापन
जसूर (कांगड़ा)। पठानकोट-मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-154) पर जसूर कस्बे में निर्माणाधीन फोरलेन का फ्लाईओवर आम जनता और व्यापारियों के लिए परेशानी का कारण बन गया है। निर्माण में देरी और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यहां न केवल घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग रहा है, बल्कि ऊपर लटके भारी-भरकम गार्डर राहगीरों की जान के लिए खतरा बने हुए हैं।
फोरलेन परियोजना के तहत इस फ्लाईओवर का काम मई 2024 तक पूरा होना था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद काम कछुआ रफ्तार से चल रहा है। वर्तमान में बाजार के बीच केवल एक लेन से ही यातायात सुचारू किया जा रहा है। इससे कांगड़ा जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।
बुधवार को बढ़ती दिक्कतों के बीच डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने जसूर कस्बे का पैदल दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए व्यापारियों को निर्देश दिए कि सड़क और पैदल चलने वाले रास्तों पर सामान न सजाएं ताकि राहगीरों को जगह मिले। साथ ही निर्माण कंपनी को सड़क के बीच बेतरतीब सामान और मशीनरी न रखने की सख्त हिदायत दी ताकि यातायात बाधित न हो।
व्यापारी बोले- ग्राहकों के लिए पार्किंग नहीं, जान का जोखिम
स्थानीय कारोबारी मुकुल धीमान, लक्की, रवि नैय्यर और अन्य ने निर्माण कंपनी पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि अधिकांश बाजार निर्माण सामग्री से अटा पड़ा है, जिससे ग्राहकों को वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिलती। वेल्डिंग कार्य और ऊपर लटके गार्डरों के नीचे से गुजरना किसी बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है।
Trending Videos
फोरलेन परियोजना के तहत इस फ्लाईओवर का काम मई 2024 तक पूरा होना था, लेकिन समय सीमा बीत जाने के बावजूद काम कछुआ रफ्तार से चल रहा है। वर्तमान में बाजार के बीच केवल एक लेन से ही यातायात सुचारू किया जा रहा है। इससे कांगड़ा जिले में प्रवेश करने वाले वाहनों को घंटों जाम में फंसना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को बढ़ती दिक्कतों के बीच डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह ने जसूर कस्बे का पैदल दौरा किया। उन्होंने स्थिति का जायजा लेते हुए व्यापारियों को निर्देश दिए कि सड़क और पैदल चलने वाले रास्तों पर सामान न सजाएं ताकि राहगीरों को जगह मिले। साथ ही निर्माण कंपनी को सड़क के बीच बेतरतीब सामान और मशीनरी न रखने की सख्त हिदायत दी ताकि यातायात बाधित न हो।
व्यापारी बोले- ग्राहकों के लिए पार्किंग नहीं, जान का जोखिम
स्थानीय कारोबारी मुकुल धीमान, लक्की, रवि नैय्यर और अन्य ने निर्माण कंपनी पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। व्यापारियों का कहना है कि अधिकांश बाजार निर्माण सामग्री से अटा पड़ा है, जिससे ग्राहकों को वाहन खड़े करने की जगह नहीं मिलती। वेल्डिंग कार्य और ऊपर लटके गार्डरों के नीचे से गुजरना किसी बड़े हादसे को न्योता देने जैसा है।