{"_id":"681d05d3327faae2e00c4c32","slug":"places-will-be-marked-for-street-vendors-in-palampur-kangra-news-c-95-1-kng1002-176323-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: स्ट्रीट वेंडरों के लिए पालमपुर में चिह्नित होंगे स्थान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: स्ट्रीट वेंडरों के लिए पालमपुर में चिह्नित होंगे स्थान
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Fri, 09 May 2025 12:58 AM IST
विज्ञापन

नगर निगम पालमपुर की बैठक की अध्यक्षता करते गोपाल नाग। जागरूक पाठक
- फोटो : mathura

Trending Videos
पालमपुर(कांगड़ा)। शहर पालमपुर में रेहड़ी-फड़ी (स्ट्रीट वेंडर) के उत्थान के लिए नगर निगम पालमपुर के महापौर गोपाल नाग की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि निगम क्षेत्र के सभी स्ट्रीट वेंडरों का सर्वेक्षण अगले तीन महीनों के भीतर प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, निगम की ओर से नए स्ट्रीट वेंडिंग जोन भी चिह्नित किए जाएंगे। इन नए क्षेत्रों की पहचान संबंधित वार्ड के स्थानीय पार्षदों की सहायता से की जाएगी।
बैठक में नगर निगम के आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा और स्ट्रीट वेंडर्ज मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत स्ट्रीट वेंडरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना था। महापौर गोपाल नाग ने कहा कि नगर निगम पालमपुर शहर के स्ट्रीट वेंडरों के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नए क्षेत्रों के निगम में शामिल होने और लंबे समय से पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण लंबित होने के कारण यह बैठक बुलाई गई थी। आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण के बाद चिह्नित किए नए वेंडरों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी पात्र होंगे।
बैठक में पार्षद दिलबाग सिंह, राधा सूद, शशि राणा, पुलिस और राजस्व विभाग के प्रतिनिधि, प्रधान व्यापार मंडल सुरेंद्र सूद और समिति के स्थानीय स्ट्रीट वेंडर सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सुझाव रखे। बैठक में स्ट्रीट वेंडरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।
विज्ञापन
Trending Videos
बैठक में नगर निगम के आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा और स्ट्रीट वेंडर्ज मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य निगम क्षेत्र के अंतर्गत कार्यरत स्ट्रीट वेंडरों की विभिन्न समस्याओं का समाधान करना था। महापौर गोपाल नाग ने कहा कि नगर निगम पालमपुर शहर के स्ट्रीट वेंडरों के हितों के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। नए क्षेत्रों के निगम में शामिल होने और लंबे समय से पथ विक्रेताओं का सर्वेक्षण लंबित होने के कारण यह बैठक बुलाई गई थी। आयुक्त डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि सर्वेक्षण के बाद चिह्नित किए नए वेंडरों को पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही वह प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी पात्र होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में पार्षद दिलबाग सिंह, राधा सूद, शशि राणा, पुलिस और राजस्व विभाग के प्रतिनिधि, प्रधान व्यापार मंडल सुरेंद्र सूद और समिति के स्थानीय स्ट्रीट वेंडर सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और अपने सुझाव रखे। बैठक में स्ट्रीट वेंडरों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई और उनके समाधान के लिए ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया।