Indo-Pak Tension: इंदौरा के अट्टहाड़ा पुल के नजदीक गिरा नष्ट मिसाइल का टुकड़ा, सेना को किया सूचित
इंदौरा के अंतर्गत गुरुवार देर रात को अट्टहाड़ा पुल के नजदीक भारतीय सेना की ओर से हवा में नष्ट किए गए मिसाइल का टुकड़ा मिला है।


विस्तार
ऑपरेशन सिंदूर के बाद गुरुवार रात पाकिस्तान की तरफ से पंजाब के कई शहरों में मिसाइलों-ड्रोन से हमले किए गए। हालांकि भारत की तरफ से इसका माकूल जवाब दिया गया। पाकिस्तान की आठ मिसाइलों को भारतीय सेना ने इंटरसेप्ट किया। वहीं, हिमाचल प्रदेश के विधानसभा क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत गुरुवार देर रात को अट्टहाड़ा पुल के नजदीक भारतीय सेना की ओर से हवा में नष्ट किए गए मिसाइल का टुकड़ा मिला है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की ओर से छोड़े गए मिसाइल को पठानकोट आर्मी के जवानों ने हवा में नष्ट कर दिया था, लेकिन इसका एक टुकड़ा अट्टहाड़ा पुल के नजदीक गिर गया। इससे आसपास के गांव में दहशत है। पुलिस से क्षेत्र को सील कर दिया है। डीएसपी विशाल वर्मा ने कहा कि इस बारे में भारतीय सेना को सूचना दे दी गई है। वहीं शिमला में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। शहर के ऐतिहासिक रिज, मालरोड सहित अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर जवानों की तैनाती की गई है।

उधर, जम्मू-कश्मीर और चंबा के सीमांत क्षेत्रों में आईटीबीपी, पुलिस बटालियन और पुलिस जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। चेकपोस्ट और चौकी पर तैनात जवान बुलेट प्रूफ जैकेट पहन कर वाहनों की तलाशी लेंगे। तलाशी के दौरान जवान का दूसरा साथी राइफल लेकर अलर्ट रहेगा। किसी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि होने पर तुरंत पुलिस कप्तान को सूचित किया जाएगा। कर सीमांत क्षेत्र के दायरे में आने वाले परिक्षेत्र में आईटीबीपी, हिमाचल प्रदेश पुलिस बटालियन, स्थानीय पुलिस जवानों समेत एसपीओ विशेष पुलिस अधिकारी दिन भर पेट्रोलिंग पर रहेंगे। सीमांत क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए सरकार के निर्देशानुसार अब इस प्रकार की व्यवस्था अमल में लाई गई है।
चंबा जिला की पड़ोसी राज्य के लगती सीमांत क्षेत्र में स्थित लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में अब आईटीबीपी जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। आईटीबीपी जवानाें के साथ हिमाचल पुलिस बटालियन और स्थानीय पुलिस चौकी में तैनात जवान, एसपीओ जवान भी कंधे से कंधा मिला कर ड्यूटी देते नजर आ रहे हैं। जिला की सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को अब पहले की अपेक्षा बढ़ाया गया है। साथ ही तैनात जवानों को अलर्ट मोड़ में रहने के फरमान भी मिले हैं। वर्तमान समय में आईटीबीपी के 20 से 25 जवान सुरक्षा चौकियों, पेट्रोलिंग के लिए तैनात किए गए हैं। जरूररत पड़ने पर चंबा स्थित आईटीबीपी सेक्शन से 5 से 10 आईटीबीपी के जवानों को ओर तैनात किया जा सकता है। डीएसपी सलूणी रंजन शर्मा ने बताया कि सीमांत क्षेत्र की लंगेरा चेकपोस्ट और संघणी पुलिस चौकी में आईटीबीपी जवान तैनात किए गए हैं। आईटीबीपी, पुलिस बटालियन, थाने-चौकी में तैनात पुलिस जवान और एसपीओ सीमांत क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं। बताया कि आवश्यकता पड़ने पर 5 से 10 आईटीबीपी के जवान सीमांत क्षेत्रों मेंं बुलाए जा सकते हैं।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में शुरू ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रीय गौरव के प्रतीक के रूप में सामने आया है। उन्होंने भारतीय सेना की निर्णायक कार्रवाई की प्रशंसा की। राज्यपाल ने ये बात अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर हमीरपुर के मिनी सचिवालय परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सेना ने निर्दोष नागरिकों की नृशंस हत्याओं के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को करारा जवाब दिया। हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है। उन्होंने कहा कि सेना ने कार्रवाई से पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ऑपरेशन सिंदूर नाम प्रधानमंत्री ने दिया है, वह काफी महत्वपूर्ण रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज में सिंदूर का काफी महत्व होता है और महिलाओं के लिए सिंदूर सर्वप्रिय होता है।उन्होंने कहा कि भारतीय सेना हर तरह के हमले का कड़ा उत्तर देने के लिए तैयार है।