सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Chamba News ›   Once upon a time the king's court was set up in Ghadau village

Chamba News: कभी घड़ौ गांव में सजती थी राजा की कचहरी

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 11:56 PM IST
विज्ञापन
Once upon a time the king's court was set up in Ghadau village
बड़ग्राम पंचायत के गांव में बने रियासत काल के भवन को दर्शाते विधायक जनक राज।
loader
Trending Videos
चंबा। ग्राम पंचायत न्याग्राम के गांव घड़ौ में रियासतकाल में बना भवन आज भी गौरवशाली अतीत की गवाही दे रहा है। इस भवन को राजा की कचहरी के नाम से जाना जाता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर कभी चंबा के राजा कचहरी लगाया करते थे। इस भवन का उल्लेख करते हुए भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने बताया कि वह वीरवार को न्याग्राम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जब वह घड़ौ गांव में पहुंचे तो लकड़ी की सुंदर नक्काशी से बने हुए पुराने भवन में उनकी नजर पड़ी। उन्होंने जब स्थानीय लोगों से इस भवन के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि यह भवन कभी राजा की कचहरी हुआ करता था। आज भले ही यह भवन उपेक्षा के कारण जीर्ण-शीर्ण हो चला है, लेकिन इसकी भव्यता और निर्माण शैली इसे अब भी विशेष बनाती है।
Trending Videos


उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक भवन भूकंपरोधी तकनीक से निर्मित है जो इसे संरचनात्मक रूप से मजबूत बनाती है। यही कारण है कि बिना किसी नियमित रखरखाव के भी यह वर्षों से सुरक्षित खड़ा है। भवन में प्रयुक्त लकड़ी पर की गई नक्काशी उत्कृष्ट शिल्पकला का प्रमाण है। इसमें उस काल की कलात्मक समझ और सौंदर्यबोध झलकता है। गांव के बुजुर्गों के मुताबिक इस भवन में कभी चाड (राजस्व एकत्रीकरण अधिकारी) और लखनारा (लेखपाल) बैठा करते थे। जब राजा किसी दौरे पर गांव आते थे, तब यहीं पर उनकी अस्थायी कचहरी लगती थी। राजा स्थानीय मुद्दों की सुनवाई करते थे। विवादों का समाधान होता था और जनसमस्याओं पर विचार-विमर्श किया जाता था। यह भवन प्रशासनिक, सामाजिक और न्यायिक गतिविधियों का केंद्र था। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि यह इमारत हमारे सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत की एक अमूल्य निशानी है। इसके संरक्षण के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed