{"_id":"6976062c9a198aa1690691e1","slug":"punjab-drug-smuggler-arrested-in-dharamshala-1058-grams-of-chitta-recovered-kangra-news-c-95-1-kng1004-217582-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kangra News: पंजाब का नशा तस्कर धर्मशाला में गिरफ्तार, 10.58 ग्राम चिट्टा बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra News: पंजाब का नशा तस्कर धर्मशाला में गिरफ्तार, 10.58 ग्राम चिट्टा बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा
Updated Mon, 26 Jan 2026 05:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धर्मशाला। कांगड़ा पुलिस की विशेष टीम ने धर्मशाला के समीपवर्ती शिव नगर स्थित एक निजी होटल से पंजाब के तरनतारन निवासी एक कुख्यात तस्कर को दबोचा है। आरोपी के पास से 10.58 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया गया है। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ पंजाब में पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार धर्मशाला थाना की टीम शनिवार देर रात गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तिब्बतन कॉलोनी के पास शिव नगर के एक होटल में बाहरी राज्य का तस्कर नशा बेचने की फिराक में ठहरा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे में दबिश दी। पुलिस ने मौके से ललित कुमार उर्फ टिंकू (34) निवासी वार्ड-1 कालोनी गुरू तेग बहादुर नगर, गली नंबर-4, थाना सिटी तरनतारन (पंजाब) को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ललित कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास प्रारंभिक जांच में पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ तरनतारन और कपूरथला में एनडीपीएस एक्ट व अन्य संगीन अपराधों के सात मामले दर्ज हैं। जून 2024 में पंजाब पुलिस ने तरनतारन में ललित कुमार से 2.04 किलोग्राम चिट्टा बरामद किया था।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ धर्मशाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि आरोपी धर्मशाला और आसपास के युवाओं तक नशा पहुंचाने के लिए किन स्थानीय संपर्कों का इस्तेमाल कर रहा था।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार धर्मशाला थाना की टीम शनिवार देर रात गश्त पर थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि तिब्बतन कॉलोनी के पास शिव नगर के एक होटल में बाहरी राज्य का तस्कर नशा बेचने की फिराक में ठहरा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए होटल के कमरे में दबिश दी। पुलिस ने मौके से ललित कुमार उर्फ टिंकू (34) निवासी वार्ड-1 कालोनी गुरू तेग बहादुर नगर, गली नंबर-4, थाना सिटी तरनतारन (पंजाब) को चिट्टे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी ललित कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास प्रारंभिक जांच में पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के खिलाफ तरनतारन और कपूरथला में एनडीपीएस एक्ट व अन्य संगीन अपराधों के सात मामले दर्ज हैं। जून 2024 में पंजाब पुलिस ने तरनतारन में ललित कुमार से 2.04 किलोग्राम चिट्टा बरामद किया था।
पुलिस अधीक्षक कांगड़ा अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ धर्मशाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगामी पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि आरोपी धर्मशाला और आसपास के युवाओं तक नशा पहुंचाने के लिए किन स्थानीय संपर्कों का इस्तेमाल कर रहा था।