सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Kangra News ›   Two youths killed in car fall from Beed-Billing take-off point

Kangra News: बीड़-बिलिंग टेक ऑफ पॉइंट से गिरी कार, दो युवकों की मौत

संवाद न्यूज एजेंसी, कांगड़ा Updated Wed, 03 Dec 2025 07:26 AM IST
विज्ञापन
Two youths killed in car fall from Beed-Billing take-off point
बीड़-बिलिंग टेक ऑफ पॉइंट से गिरकर क्षतिग्रस्त हुई कार। -स्रोत: जागरूक पाठक
विज्ञापन
बैजनाथ (कांगड़ा)। विश्व प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग साइट बीड़-बिलिंग में सोमवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया। टेक ऑफ पॉइंट से एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 80 मीटर नीचे बीड़-बिलिंग मार्ग पर जा गिरी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos

हादसा सोमवार देर रात करीब 12 बजे पेश आया, जिसकी जानकारी घायल युवक ने ही बीड़ पुलिस को दी। घटनास्थल से घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जांच के दौरान चिकित्सकों ने भवारना के मालनू गांव के नवीन चंद (36) और बिलासपुर जिला के नैना देवी क्षेत्र के खाल टीबा लोहा निवासी राजीव ठाकुर (31) को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

घटना में जोगिंद्रनगर के एहजू के अक्षय (27) और पंचरुखी के घाड़ के मोहित शर्मा (29) का उपचार टांडा मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। बताया जा रहा है कि चारों युवक देर रात राजगुंधा से बीड़ लौट रहे थे। इस दौरान बिलिंग के टेक ऑफ पॉइंट तक कार ले गए थे। पायलटों के उड़ान भरने के लिए बिछाई गई मैट पर कार चलाते समय ठंड के कारण पानी जमने से कार फिसलकर गहरी खाई में लुढ़क गई।
बीड़ पुलिस थाना प्रभारी आदर्श ने बताया कि दोनों शवों का बैजनाथ अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं, हादसे में घायल दोनों युवक टांडा मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन हैं।

वैन-बाइक में टक्कर से शिक्षक घायल
नगरोटा सूरियां (कांगड़ा)। पुलिस चौकी नगरोटा सूरियां के अंतर्गत बस स्टैंड से बासा की ओर करीब 500 मीटर दूरी पर एक बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही मारुति वैन से टकरा गई। टक्कर में बाइक का आगे का हिस्सा टूट गया, जबकि वैन का फ्रंट शीशा भी क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक चला रहे नगरोटा सूरियां निवासी श्रधेय, जो पेशे से अध्यापक हैं, स्कूल से घर लौटते समय हादसे का शिकार हुए। उन्हें मामूली चोटें आईं और मौके पर मौजूद दुकानदारों ने उन्हें तुरंत स्थानीय सीएचसी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस चौकी प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जांच जारी है।

बीड़-बिलिंग टेक ऑफ पॉइंट से गिरकर क्षतिग्रस्त हुई कार। -स्रोत: जागरूक पाठक

बीड़-बिलिंग टेक ऑफ पॉइंट से गिरकर क्षतिग्रस्त हुई कार। -स्रोत: जागरूक पाठक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed