{"_id":"68caedf274746c96ba0d5c2a","slug":"the-voice-of-the-gardeners-was-suppressed-due-to-the-two-hour-relaxation-on-the-highway-kullu-news-c-89-1-ssml1015-157232-2025-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: हाईवे पर दो घंटे की छूट में दब गई बागवानों की आवाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: हाईवे पर दो घंटे की छूट में दब गई बागवानों की आवाज
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Wed, 17 Sep 2025 11:01 PM IST
विज्ञापन

मनाली के क्लाथ में सड़क को डबललेन करने का कार्य शुरू। संवाद
विज्ञापन
बोले- सेब मंडियों तक पहुंचाने में हो रही दिक्कत, समयसारिणी से बढ़ी चुनौती
कुल्लू-मनाली के बीच दोपहर के समय सिर्फ दो घंटे छोड़े जा रहे हैं वाहन
कहा- मनाली से तो रात को भेज रहे सेब, बालीचौकी से नहीं हो रही आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबललेन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है लेकिन इस बीच केवल दोपहर के दो घंटे वाहनों को खुला छोड़ना किसानों और बागवानों की बड़ी मुश्किल बन गया है।
घाटी के मशहूर सेब मंडियों तक फसल पहुंचाने में हो रही देरी से नाराजगी गहराती जा रही है। प्रशासन की यह समयसारिणी विकास की पहल तो है लेकिन स्थानीय उत्पादन और कारोबार के लिए इसे चुनौती बनकर सामने आ रही है।
दो दिन पहले एनएचएआई ने कुल्लू से मनाली तक हाईवे को खोल दिया है लेकिन सड़क सिंगललेन होने से जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण एनएचएआई को काम जारी रखने में मुश्किल हो रही है। इसे देखते हुए हाईवे पर वाहनों को चलाने के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। सुबह 09:00 से दोपहर 02:00 बजे और शाम को 04:00 बजे से 09:00 बजे तक इस मार्ग पर वाहन नहीं चलाए जा सकते। उपायुक्त ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के बाद किसानों-बागवानों में रोष है। अभी मनाली में भारी मात्रा में सेब फंसा है। सिर्फ दो घंटे के समय में घाटी के सेब को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, रात के समय वाहन मनाली से भेजे जा रहे हैं लेकिन पंडोह इलाके में रात के समय वाहन नहीं भेजे जा रहे हैं। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सेब निकालने के बाद एनएचएआई युद्ध स्तर पर कार्य कर सकता है। सेब मंडियों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इस संदर्भ में एनएचएआई से बात की जाएगी।
--
धुंधी के समीप सड़क पर फंस रहे बड़े वाहन
मनाली-लेह मार्ग अटल टनल होकर यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन धुंधी के समीप सड़क कच्ची होने के कारण बड़े वाहन फंस रहे हैं। हालांकि, बीआरओ जल्द इस मार्ग को ठीक करने में जुटा हुआ है। जल्द इसका समाधान होने की उम्मीद है।
--

कुल्लू-मनाली के बीच दोपहर के समय सिर्फ दो घंटे छोड़े जा रहे हैं वाहन
कहा- मनाली से तो रात को भेज रहे सेब, बालीचौकी से नहीं हो रही आवाजाही
संवाद न्यूज एजेंसी
मनाली। कुल्लू-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर डबललेन के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है लेकिन इस बीच केवल दोपहर के दो घंटे वाहनों को खुला छोड़ना किसानों और बागवानों की बड़ी मुश्किल बन गया है।
घाटी के मशहूर सेब मंडियों तक फसल पहुंचाने में हो रही देरी से नाराजगी गहराती जा रही है। प्रशासन की यह समयसारिणी विकास की पहल तो है लेकिन स्थानीय उत्पादन और कारोबार के लिए इसे चुनौती बनकर सामने आ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
दो दिन पहले एनएचएआई ने कुल्लू से मनाली तक हाईवे को खोल दिया है लेकिन सड़क सिंगललेन होने से जाम की स्थिति बन रही है। इस कारण एनएचएआई को काम जारी रखने में मुश्किल हो रही है। इसे देखते हुए हाईवे पर वाहनों को चलाने के लिए समयसीमा निर्धारित की गई है। सुबह 09:00 से दोपहर 02:00 बजे और शाम को 04:00 बजे से 09:00 बजे तक इस मार्ग पर वाहन नहीं चलाए जा सकते। उपायुक्त ने इसकी अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के बाद किसानों-बागवानों में रोष है। अभी मनाली में भारी मात्रा में सेब फंसा है। सिर्फ दो घंटे के समय में घाटी के सेब को मंडियों तक पहुंचाने में दिक्कत हो रही है। हालांकि, रात के समय वाहन मनाली से भेजे जा रहे हैं लेकिन पंडोह इलाके में रात के समय वाहन नहीं भेजे जा रहे हैं। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने कहा कि सेब निकालने के बाद एनएचएआई युद्ध स्तर पर कार्य कर सकता है। सेब मंडियों तक पहुंचाना प्राथमिकता है। इस संदर्भ में एनएचएआई से बात की जाएगी।
धुंधी के समीप सड़क पर फंस रहे बड़े वाहन
मनाली-लेह मार्ग अटल टनल होकर यातायात के लिए खोल दिया गया है लेकिन धुंधी के समीप सड़क कच्ची होने के कारण बड़े वाहन फंस रहे हैं। हालांकि, बीआरओ जल्द इस मार्ग को ठीक करने में जुटा हुआ है। जल्द इसका समाधान होने की उम्मीद है।