{"_id":"6956aefc184d3d3f2104b9cb","slug":"tourists-car-swings-in-the-air-after-a-wooden-bridge-collapses-kullu-news-c-89-1-klu1002-165580-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kullu News: लकड़ी की पुलिया टूटने से हवा में झूल गई पर्यटकों की गाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kullu News: लकड़ी की पुलिया टूटने से हवा में झूल गई पर्यटकों की गाड़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, कुल्लू
Updated Thu, 01 Jan 2026 11:09 PM IST
विज्ञापन
रोपा-सराहन मार्ग में फंसी पर्यटकों की गाड़ी, इसे युवाओं ने सुरक्षित निकाला। संवाद
विज्ञापन
नए साल के पहले दिन बड़ा हादसा टला, दहशत में आ गए वाहन में सवार सैलानी
स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक और वाहन सुरक्षित निकाले
रोपा से सराहन की ओर जा रहे थे उत्तर प्रदेश के पर्यटक, पुलिया की लकड़ी टूटी
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली (कुल्लू)। सैंज घाटी के रोपा-सराहन मार्ग पर नए साल के पहले दिन वीरवार को बड़ा हादसा टल गया। बिजली नामक स्थान के पास नाले पर बनी जर्जर लकड़ी की पुलिया अचानक टूट गई। इससे पर्यटकों का वाहन फंस गया।
इसके टायर हवा में लटक गए। वाहन में सवार पर्यटक दहशत में आ गए लेकिन स्थानीय युवाओं ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सभी सैलानियों को सुरक्षित निकाला और गाड़ी को भी नाले से बाहर निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार वीरवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की एक गाड़ी रोपा-सराहन सड़क पर जा रही थी। इस दौरान बिजली नामक स्थान के पास नाले पर बनी लकड़ी की छोटी पुलिया के तख्ते टूट गए। इस कारण गाड़ी फंस गई। वाहन में सवार चार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया। गाड़ी के टायर हवा में लटक गए। स्थानीय युवाओं ने लकड़ी के स्लीपर लगाकर गाड़ी को सुरक्षित निकाला। इसके बाद पर्यटक सराहन की ओर रवाना हुए।
गौरतलब है कि यह सड़क पंचायत के अधीन है। सड़क की हालत ठीक नहीं है। यहां वर्षों पहले बनी छोटी पुलिया की लकड़ी सड़ चुकी है। इस कारण यह वाहन लटक गया। स्थानीय युवाओं में धर्मपाल, राज कुमार, मथरा देवी, हरफी राम, रोशन, बंतों, रेवती राम, सुरेंद्र आदि ने इस वाहन को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई। युवाओं ने बताया कि पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके वाहन को निकाल लिया गया है। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि सड़क की हालत को सुधारा जाए।
--
Trending Videos
स्थानीय युवाओं ने कड़ी मशक्कत के बाद पर्यटक और वाहन सुरक्षित निकाले
रोपा से सराहन की ओर जा रहे थे उत्तर प्रदेश के पर्यटक, पुलिया की लकड़ी टूटी
संवाद न्यूज एजेंसी
न्यूली (कुल्लू)। सैंज घाटी के रोपा-सराहन मार्ग पर नए साल के पहले दिन वीरवार को बड़ा हादसा टल गया। बिजली नामक स्थान के पास नाले पर बनी जर्जर लकड़ी की पुलिया अचानक टूट गई। इससे पर्यटकों का वाहन फंस गया।
इसके टायर हवा में लटक गए। वाहन में सवार पर्यटक दहशत में आ गए लेकिन स्थानीय युवाओं ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए कड़ी मशक्कत के बाद सभी सैलानियों को सुरक्षित निकाला और गाड़ी को भी नाले से बाहर निकाल लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जानकारी के अनुसार वीरवार को उत्तर प्रदेश के पर्यटकों की एक गाड़ी रोपा-सराहन सड़क पर जा रही थी। इस दौरान बिजली नामक स्थान के पास नाले पर बनी लकड़ी की छोटी पुलिया के तख्ते टूट गए। इस कारण गाड़ी फंस गई। वाहन में सवार चार पर्यटकों को सुरक्षित निकाला गया। गाड़ी के टायर हवा में लटक गए। स्थानीय युवाओं ने लकड़ी के स्लीपर लगाकर गाड़ी को सुरक्षित निकाला। इसके बाद पर्यटक सराहन की ओर रवाना हुए।
गौरतलब है कि यह सड़क पंचायत के अधीन है। सड़क की हालत ठीक नहीं है। यहां वर्षों पहले बनी छोटी पुलिया की लकड़ी सड़ चुकी है। इस कारण यह वाहन लटक गया। स्थानीय युवाओं में धर्मपाल, राज कुमार, मथरा देवी, हरफी राम, रोशन, बंतों, रेवती राम, सुरेंद्र आदि ने इस वाहन को सुरक्षित निकालने में अहम भूमिका निभाई। युवाओं ने बताया कि पर्यटक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उनके वाहन को निकाल लिया गया है। इसके लिए उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। उन्होंने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि सड़क की हालत को सुधारा जाए।