Shimla Winter Carnival 2025: विंटर कार्निवल में चला संचिता और ईशांत ने के गीतों का जादू
शिमला विंटर कार्निवल की छठी संध्या पर संचिता भारद्वाज और पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा रिज मैदान सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। पढ़ें पूरी खबर...
विस्तार
ऐतिहासिक रिज मैदान पर आयोजित विंटर कार्निवल की छठी संध्या सुरों, तालियों और उल्लास से सराबोर रही। सारेगामापा लिटिल चैंपियन 2006 की विजेता संचिता भारद्वाज और पहाड़ी गायक ईशांत भारद्वाज की शानदार प्रस्तुतियों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
रात 8:50 बजे इशांत भारद्वाज ने कांगड़ा और चंबायली लोकगीतों से धमाल मचाया। मांदे-मांदे हस्यन न माए, डिम-डिम, बिंद्रा बना बो खेरी बोदरियो, नीरू चाली घुमदी, नीलिमा नीलिमा और पानी री टंकी जैसे गीतों पर दर्शक जमकर झूमे। पारंपरिक वेशभूषा में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत नृत्य ने कार्यक्रम को और भी आकर्षक बना दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, वाइस चेयरमैन एचपीएसआईडीसी अनुराग शर्मा, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज, उपमहापौर उमा कौशल, आयुक्त भूपेंद्र अत्री, संयुक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा, सीएचओ डॉ. अंजलि चौहान सहित कई पार्षद और गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि शिमला नगर निगम पिछले तीन वर्षों से विंटर कार्निवल का आयोजन कर रहा है। अब धर्मशाला और डलहौजी जैसे पर्यटन स्थलों में भी यह लोकप्रिय हो रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्निवल क्रिसमस से पहले शुरू हुआ और वर्ष 2026 की शुरुआत भी इसी उत्सव के साथ होगी। वर्तमान में शिमला के होटलों में ऑक्यूपेंसी 99 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और यह कार्निवल लाइव माध्यम से स्पेन, न्यूजीलैंड, लंदन और स्कॉटलैंड में भी देखा जा रहा है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।
विंटर कार्निवल की सातवीं संध्या मंगलवार को और भी खास रहने वाली है। नाटी किंग कुलदीप शर्मा और इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल रात 8:40 बजे से 10 बजे तक पहाड़ी और बॉलीवुड गीतों से समां बांधेंगे। वहीं भारती शर्मा गजल की प्रस्तुति देंगी और शिमला विंटर कार्निवल 2024 की विजेता अंजलि भी कार्यक्रम को चार चांद लगाएंगी। कुल मिलाकर इस संध्या में करीब 20 नामी कलाकार मंच पर नजर आएंगे।