Mandi Flood : सोन खड्ड का रौद्र रूप देख अफरातफरी, कोई छत पर चढ़ा तो किसी ने भागकर बचाई जान; जानें
संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मपुर (मंडी)।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 17 Sep 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार
मंडी की सोन खड्ड का रौद्र रूप देखकर हर कोई सलामती की दुआ कर रहा था। आधी रात को धर्मपुर क्षेत्र सीटियों से गूंज उठा। मेडिकल स्टोर को देखने आ रहा लेखराज निवासी बेंपड अन्य लोगों की तरह सौभाग्यशाली नहीं निकला। वह रात करीब ढाई बजे से कार में सवार होकर आ रहा था कि बस अड्डा के पास से वाहन समेत बह गया। पढ़ें पूरी खबर...

धर्मपुर में बाढ़ की चपेट में आए वाहन।
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क