सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Mandi Flood Son Khad some climbed on the roof while others ran away to save their lives

Mandi Flood : सोन खड्ड का रौद्र रूप देख अफरातफरी, कोई छत पर चढ़ा तो किसी ने भागकर बचाई जान; जानें

संवाद न्यूज एजेंसी, धर्मपुर (मंडी)। Published by: अंकेश डोगरा Updated Wed, 17 Sep 2025 05:00 AM IST
विज्ञापन
सार

मंडी की सोन खड्ड का रौद्र रूप देखकर हर कोई सलामती की दुआ कर रहा था। आधी रात को धर्मपुर क्षेत्र सीटियों से गूंज उठा। मेडिकल स्टोर को देखने आ रहा लेखराज निवासी बेंपड अन्य लोगों की तरह सौभाग्यशाली नहीं निकला। वह रात करीब ढाई बजे से कार में सवार होकर आ रहा था कि बस अड्डा के पास से वाहन समेत बह गया। पढ़ें पूरी खबर...
 

Mandi Flood Son Khad some climbed on the roof while others ran away to save their lives
धर्मपुर में बाढ़ की चपेट में आए वाहन। - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मूसलाधार बारिश, चमकती बिजली और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बस अड्डा धर्मपुर और आसपास का क्षेत्र जलमग्न होने से लोगों में अफरातफरी मच गई। साथ बहती सोन खड्ड का रौद्र रूप देखकर हर कोई सलामती की दुआ कर रहा था। लोग जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थानों की ओर दौड़े। लोगों ने एक-दूसरे को फोन कर बाढ़ आने की सूचना देकर सतर्क किया। आधी रात को धर्मपुर क्षेत्र सीटियों से गूंज उठा। लोगों ने बहुमंजिला घरों की छतों पर चढ़कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

loader

सोमवार रात करीब दो बजे धर्मपुर बस अड्डा और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह पानी से भर गया। मेडिकल स्टोर को देखने आ रहा लेखराज निवासी बेंपड अन्य लोगों की तरह सौभाग्यशाली नहीं निकला। वह रात करीब ढाई बजे से कार में सवार होकर आ रहा था कि बस अड्डा के पास से वाहन समेत बह गया। सुबह तीर्थस्थल गया के लिए सवारियों को ले जाने के लिए ट्रैवलर में सुबह का इंतजार कर रहा चालक का भी कोई सुराग नहीं चल पाया है। उसकी ट्रैवलर कुछ दूरी पर मिल गया है। डीएसपी के रीडर प्रदीप कुमार ने बताया कि रात को पानी की आवाज सुनकर वह नींद से जाग गया। बरडाणा (सुहड़े री बाहली) में अपने निवास स्थान से बाहर की तरफ देखा तो खड्ड ने विकराल रूप धारण कर रखा था। उनके आवास की पहली मंजिल पानी से भर गई। परिवार के सदस्यों को नींद से उठाकर मकान की ऊपरी मंजिल तक पहुंचाया। आसपास के लोगों को भी जगाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचने के लिए सतर्क किया।

विज्ञापन
विज्ञापन

धर्मपुर निवासी सतीश कुमार, कर्म चंद, रेवत राम, काहन सिंह, सुनील कुमार और जयपाल ने बताया कि रात को लोग घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भाग निकले। लोगों के घरों में पानी के साथ मलबा घुसने से लाखों का नुकसान हो गया है।

रात करीब दो बजे जैसे ही सूचना मिली पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया। बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया। बस अड्डे में बसें, निजी वाहन बाढ़ में बह गए हैं। बस अड्डा की दुकानों को भी काफी नुकसान हुआ है। - संजीव सूद, डीएसपी, धर्मपुर
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed