{"_id":"56f2ce4a4f1c1b595af14d24","slug":"three-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाइक सवार वाहन से टकराए, तीन घ्ाायल","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
बाइक सवार वाहन से टकराए, तीन घ्ाायल
ब्यूरो/अमर उजाला, मंडी
Updated Wed, 23 Mar 2016 10:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर नरेश चौक के पास बुधवार शाम सात बजे पंजाब के बाइक सवार तीन युवक एक चौपहिया वाहन से जा टकराये। इस घटना में तीनों बाइक सवार घायल हो गये जिन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां पर उनकी शिनाख्त लुधियाना ने मुल्लापुर निवासी रवि, नन्हा व हैरी के रुप में हुई है।
Trending Videos
तीनों युवकों ने नशे का सेवन कर रखा था जिस कारण बाइक चालक अपना नियंत्रण खो बैठे और चौपहिया वाहन से जा टकराया। थाना प्रभारी भीमसेन ने बताया पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन