{"_id":"68c70ad23418d5406a04da85","slug":"due-to-shraddha-businessmen-are-hit-by-recession-mandi-news-c-90-1-ssml1025-169608-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: श्राद्ध के चलते कारोबारियों पर मंदी की मार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: श्राद्ध के चलते कारोबारियों पर मंदी की मार
विज्ञापन

विज्ञापन
मंडी। भादो माह के तुरंत बाद पितृ पक्ष श्राद्ध शुरू होते ही मंडी शहर के कारोबारियों को मंदी की मार झेलनी पड़ रही है। काले महीने में शादी विवाह, गृह प्रवेश, नया मकान और जमीन की खरीद फरोख्त नहीं होती। काला महीना खत्म होते ही पितृ पक्ष शुरू हो गया। इसका सबसे ज्यादा असर कपड़ा, सराफा बाजार, बर्तन एवं अन्य तरह के कारोबार पर पड़ा है। दुकानदार मायूस हैं। ग्राहकों के न आने से दुकानों में सन्नाटा पसरा है।
...
शादी समारोह के लिए दूल्हे का सेहरा, दुल्हन की पोषाक सहित देवी-देवताओं के रथों की साज सज्जा का सामान रखा है। काले महीने के बाद पितृ पक्ष शुरू होने से कारोबार में मंदी की मार पड़ी है। अब नवरात्रों में कारोबार में गति आने की उम्मीद है।
-गुरदीत सिंह, सेहरा कारोबारी मंडी
...
दो माह से बारिश के चलते जिलेभर की सड़कें बाधित हुई हैं। इस कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। लोगों के न आने से इसका सीधा असर कपड़ा कारोबार पर पड़ा है। उस पर पितृ पक्ष का होना भी मंदी की मार का कारण है।
-हरजीत सिंह, कपड़ा कारोबारी मंडी
....
साेने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। उस पर मौसम की मार और श्राद्ध के चलते शुभ कार्यों पर विराम लगा है। बहुत कम लोगों ने श्राद्ध के बाद शुरू होने वाले आयोजनों के लिए आभूषणों के ऑर्डर बुक करवाए हैं। नवरात्रों में ही काम खुल सकता है।
-भरपूर सिंह, स्वर्णकार मंडी
0000

Trending Videos
...
शादी समारोह के लिए दूल्हे का सेहरा, दुल्हन की पोषाक सहित देवी-देवताओं के रथों की साज सज्जा का सामान रखा है। काले महीने के बाद पितृ पक्ष शुरू होने से कारोबार में मंदी की मार पड़ी है। अब नवरात्रों में कारोबार में गति आने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
-गुरदीत सिंह, सेहरा कारोबारी मंडी
...
दो माह से बारिश के चलते जिलेभर की सड़कें बाधित हुई हैं। इस कारण लोग घरों से बाहर निकलने में कतराने लगे हैं। लोगों के न आने से इसका सीधा असर कपड़ा कारोबार पर पड़ा है। उस पर पितृ पक्ष का होना भी मंदी की मार का कारण है।
-हरजीत सिंह, कपड़ा कारोबारी मंडी
....
साेने-चांदी के दाम आसमान छू रहे हैं। उस पर मौसम की मार और श्राद्ध के चलते शुभ कार्यों पर विराम लगा है। बहुत कम लोगों ने श्राद्ध के बाद शुरू होने वाले आयोजनों के लिए आभूषणों के ऑर्डर बुक करवाए हैं। नवरात्रों में ही काम खुल सकता है।
-भरपूर सिंह, स्वर्णकार मंडी
0000