{"_id":"6978fe0b638f8605130293b0","slug":"electricity-board-technical-staff-demanded-provision-of-safety-equipment-mandi-news-c-90-1-ssml1025-183916-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों ने की सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारियों ने की सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश उपाध्यक्ष इंद्र सिंह ठाकुर व संगठन महामंत्री प्रताप की अगुवाई में मुख्य अभियंता सेंट्रल जोन मंडी रजनीश कुमार से मिला और एक मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न प्रमुख मांगें उनके समक्ष रखी। मुख्य रूप से नॉन-आईटीआई कर्मचारियों को पदोन्नति देने, एसएसए से जेई (सबस्टेशन), फोरमैन (सबस्टेशन) की डीपीसी शीघ्र आयोजित कर अनुमोदन के लिए भेजने व जेई एवं एसएसए की एकीकृत वरिष्ठता सूची शीघ्र जारी करने और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग मुख्य तौर पर उठाई गई।
पदाधिकारियों ने बताया कि इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि स्नो-किट्स सभी डिवीजनों को वितरित की जा चुकी हैं तथा एसएसए से जेई (सब स्टेशन) एवं फोरमैन (सब स्टेशन) की डीपीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज मंगवा लिए गए हैं। जैसे ही सभी स्थानों से दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे, डीपीसी आयोजित कर फाइल अनुमोदन के लिए भेज दी जाएगी। साथ ही वरिष्ठता सूची भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी।
संघ का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता मंडी सर्कल अरुण शर्मा से भी मिला तथा उन्हें भी संघ का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया गया। इस अवसर पर सर्कल स्तर पर सहायक लाइनमैन से लाइनमैन, हेल्पर (सब स्टेशन) से एसएसए पद पर पदोन्नति शीघ्र करने, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन एवं एसएसए की वरिष्ठता सूची जल्द जारी करने की मांग रखी गई। उन्हाेंने तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही लंबित मांगों को पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कश्मीर गुलेरिया, मंडी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र राणा और जोगिंद्रनगर इकाई उपाध्यक्ष उमेश कुमार उपस्थित रहे।
Trending Videos
पदाधिकारियों ने बताया कि इस पर मुख्य अभियंता ने बताया कि स्नो-किट्स सभी डिवीजनों को वितरित की जा चुकी हैं तथा एसएसए से जेई (सब स्टेशन) एवं फोरमैन (सब स्टेशन) की डीपीसी के लिए आवश्यक दस्तावेज मंगवा लिए गए हैं। जैसे ही सभी स्थानों से दस्तावेज प्राप्त हो जाएंगे, डीपीसी आयोजित कर फाइल अनुमोदन के लिए भेज दी जाएगी। साथ ही वरिष्ठता सूची भी शीघ्र जारी कर दी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
संघ का प्रतिनिधिमंडल अधीक्षण अभियंता मंडी सर्कल अरुण शर्मा से भी मिला तथा उन्हें भी संघ का वार्षिक कैलेंडर भेंट किया गया। इस अवसर पर सर्कल स्तर पर सहायक लाइनमैन से लाइनमैन, हेल्पर (सब स्टेशन) से एसएसए पद पर पदोन्नति शीघ्र करने, लाइनमैन, सहायक लाइनमैन एवं एसएसए की वरिष्ठता सूची जल्द जारी करने की मांग रखी गई। उन्हाेंने तकनीकी कर्मचारी संघ को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही लंबित मांगों को पूर्ण कर लिया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कश्मीर गुलेरिया, मंडी इकाई अध्यक्ष नरेंद्र राणा और जोगिंद्रनगर इकाई उपाध्यक्ष उमेश कुमार उपस्थित रहे।