{"_id":"6936be51b8af7585f4010add","slug":"government-should-restore-the-scope-of-spu-vishal-mandi-news-c-90-1-ssml1025-178686-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसपीयू का दायरा बहाल करे सरकार : विशाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसपीयू का दायरा बहाल करे सरकार : विशाल
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी। एबीवीपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य विशाल ठाकुर ने मंडी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हजारों विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए मंडी में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी (एसपीयू) की स्थापना हुई थी।
2022 में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के बजाय इसे सीमित कर दिया है। विशाल ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर था, लेकिन अब यह केवल दो जिलों तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने मांग की कि मंडी विश्वविद्यालय का दायरा तुरंत बहाल किया जाए।
बताया कि 3 दिसंबर को एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा का घेराव कर रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने छात्राओं पर लात और घूंसे तक बरसाए। विद्यार्थी परिषद ने संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में इसका राजनीतिक खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। संवाद
Trending Videos
2022 में सत्ता परिवर्तन के बाद प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने विकास की दिशा में कदम बढ़ाने के बजाय इसे सीमित कर दिया है। विशाल ठाकुर ने कहा कि विश्वविद्यालय उन विद्यार्थियों के लिए एक बड़ा अवसर था, लेकिन अब यह केवल दो जिलों तक सीमित होकर रह गया है। उन्होंने मांग की कि मंडी विश्वविद्यालय का दायरा तुरंत बहाल किया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि 3 दिसंबर को एबीवीपी कार्यकर्ता अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विधानसभा का घेराव कर रहे थे, लेकिन सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। आरोप है कि पुलिस कर्मचारियों ने छात्राओं पर लात और घूंसे तक बरसाए। विद्यार्थी परिषद ने संबंधित पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर शीघ्र संज्ञान नहीं लिया गया तो आने वाले समय में इसका राजनीतिक खामियाजा प्रदेश सरकार को भुगतना पड़ेगा। संवाद