{"_id":"638788adcfdd8734665fd70e","slug":"hamirpur-overall-champion-dharamshala-s-tanvi-best-athlete-mandi-news-sml4294522123","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: हमीरपुर ओवरआल चैंपियन, धर्मशाला की तनवी सर्वेश्रेष्ठ एथलीट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: हमीरपुर ओवरआल चैंपियन, धर्मशाला की तनवी सर्वेश्रेष्ठ एथलीट
विज्ञापन

मंडी के पड्डल में वन विभाग की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल विजेता हमीरपुर के खिलाड?
- फोटो : Mandi
विज्ञापन
मंडी। एतिहासिक पड्डल मैदान में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का प्रधान सचिव वन ओंकार शर्मा ने समापन किया। प्रतियोगिता में वन सर्कल हमीरपुर ओवरआल चैंपियन बना। मंडी दूसरे स्थान पर रहा।
सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन और राहुल को चुना गया। 500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविंद्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
500 मीटर दौड़ के महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल की स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पूनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में धर्मशाला से स्वाति प्रथम, चंबा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में मंडी से कुलविंद्र प्रथम, हमीरपुर से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पूनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज के परुष ओपन वर्ग में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चंबा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे।
200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पूनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया तृतीया स्थान पर रहे।

Trending Videos
सर्वश्रेष्ठ एथलेटिक्स धर्मशाला से तनवी, हमीरपुर सर्कल से कुलवीन और राहुल को चुना गया। 500 मीटर दौड़ में पुरुष वर्ग में मंडी सर्कल से कुलविंद्र सिंह प्रथम, रामपुर से विकल्प यादव द्वितीय तथा हमीरपुर से जतीन रांगड़ा तृतीय स्थान पर रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
500 मीटर दौड़ के महिला वर्ग में धर्मशाला सर्कल की स्वाति प्रथम, बिलासपुर से पूनम द्वितीय तथा बिलासपुर से अनु ठाकुर तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर की दौड़ में धर्मशाला से स्वाति प्रथम, चंबा से ज्योति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड़ में मंडी से कुलविंद्र प्रथम, हमीरपुर से जतिन रांगड़ा द्वितीय तथा सोलन से हरीश कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
महिला ओपन में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, धर्मशाला सर्कल से स्वाति द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से पूनम तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर की दौड़ में हमीरपुर से राहुल प्रथम, शिमला से अनिल द्वितीय तथा बिलासपुर सर्कल से अमन तृतीय स्थान पर रहे। महिला ओपन वर्ग से धर्मशाला सर्कल से तलवी प्रथम, नाहन से मनीषा द्वितीय तथा हमीरपुर सर्कल से अंकिता तृतीय स्थान पर रहे।
शतरंज के परुष ओपन वर्ग में कुल्लू सर्कल से चमन लाल प्रथम, चंबा सर्कल से सुरेश कुमार द्वितीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग ओपन में हमीरपुर सर्कल से मंजू कुमारी प्रथम तथा रामपुर सर्कल से मोनिका द्वितीय स्थान पर रहे।
200 मीटर पुरुष वैटरन में धर्मशाला सर्कल से मुनीष पंजालु प्रथम, डायरेक्शन ऑफिस शिमला से नरेश कुमार द्वितीय तथा हमीरपुर से सुरेश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 800 मीटर महिला वर्ग में नाहन सर्कल से मनीषा ठाकुर प्रथम, बिलासपुर सर्कल से पूनम द्वितीय तथा नाहन सर्कल से मनीषा सिसोदिया तृतीया स्थान पर रहे।