{"_id":"692d73f238e3aa9a1a07bed0","slug":"hrtc-pensioners-should-be-given-pension-on-time-anoop-kapoor-mandi-news-c-90-1-ssml1025-177879-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"एचआरटीसी पेंशनरों को समय पर दी जाए पेंशन : अनूप कपूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एचआरटीसी पेंशनरों को समय पर दी जाए पेंशन : अनूप कपूर
विज्ञापन
विज्ञापन
पहली तारीख के बजाय माह के आखिरी सप्ताह पेंशन मिलने पर जताया रोष
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को महीने की पहली तारीख को पेंशन न मिलने पर पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई ने सरकार और निगम प्रबंधन के प्रति कड़ा रोष जताया है। संगठन के प्रधान अनूप कपूर ने बताया कि निगम पेंशनरों को पहली तारीख के बजाय माह के अंतिम सप्ताह में पेंशन दे रहा है। इससे जिले के 8500 से अधिक पेंशनरों की लगातार अनदेखी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम राज्य सरकार का दूसरा सबसे बड़ा उपक्रम है और इसके पेंशनरों को सीसीएस पेंशन रूल 1972 के तहत सरकारी पेंशनरों की तर्ज पर माह की पहली तारीख को ही पेंशन भुगतान का प्रावधान है। इसके बावजूद व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है।
कपूर ने बताया कि अक्तूबर महीने की पेंशन भी 29 नवंबर को बिना 3 प्रतिशत डीए वृद्धि और एरियर के भुगतान की गई। पेंशनरों को पिछले तीन वर्षों से चिकित्सा बिलों का भुगतान भी नहीं हुआ है। कई पेंशनर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए दुनिया से विदा हो गए, लेकिन सरकार और निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के पेंशनरों के पक्ष में आए निर्णय के बावजूद निगम और सरकार 50 लेवल ऑफ पे मेट्रिक्स के आधार पर पेंशन पुनः संशोधन, एरियर और 5, 10, 15 प्रतिशत वृद्धि के बकाया भुगतान में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए पेंशनरों को हर माह की शुरुआत में ही समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करवाएं।
000
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
मंडी। हिमाचल पथ परिवहन निगम के पेंशनरों को महीने की पहली तारीख को पेंशन न मिलने पर पेंशनर कल्याण संगठन मंडी इकाई ने सरकार और निगम प्रबंधन के प्रति कड़ा रोष जताया है। संगठन के प्रधान अनूप कपूर ने बताया कि निगम पेंशनरों को पहली तारीख के बजाय माह के अंतिम सप्ताह में पेंशन दे रहा है। इससे जिले के 8500 से अधिक पेंशनरों की लगातार अनदेखी हो रही है।
उन्होंने कहा कि पथ परिवहन निगम राज्य सरकार का दूसरा सबसे बड़ा उपक्रम है और इसके पेंशनरों को सीसीएस पेंशन रूल 1972 के तहत सरकारी पेंशनरों की तर्ज पर माह की पहली तारीख को ही पेंशन भुगतान का प्रावधान है। इसके बावजूद व्यवस्था लगातार प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कपूर ने बताया कि अक्तूबर महीने की पेंशन भी 29 नवंबर को बिना 3 प्रतिशत डीए वृद्धि और एरियर के भुगतान की गई। पेंशनरों को पिछले तीन वर्षों से चिकित्सा बिलों का भुगतान भी नहीं हुआ है। कई पेंशनर गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के बावजूद आर्थिक कठिनाइयों से जूझते हुए दुनिया से विदा हो गए, लेकिन सरकार और निगम ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
उन्होंने कहा कि न्यायालय के पेंशनरों के पक्ष में आए निर्णय के बावजूद निगम और सरकार 50 लेवल ऑफ पे मेट्रिक्स के आधार पर पेंशन पुनः संशोधन, एरियर और 5, 10, 15 प्रतिशत वृद्धि के बकाया भुगतान में जानबूझकर देरी कर रहे हैं। हिमाचल पथ परिवहन पेंशनर कल्याण संगठन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वह इस मामले में संवेदनशीलता दिखाते हुए पेंशनरों को हर माह की शुरुआत में ही समय पर पेंशन भुगतान सुनिश्चित करवाएं।
000