{"_id":"6978fdc6df1f150e73029777","slug":"robotic-surgery-will-also-start-in-nerchowk-medical-college-goma-mandi-news-c-90-1-ssml1025-183834-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी : गोमा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भी शुरू होगी रोबोटिक सर्जरी : गोमा
संवाद न्यूज एजेंसी, मंडी
Updated Wed, 28 Jan 2026 06:32 AM IST
विज्ञापन
मंडी के सरी मंच पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में लोागों को संबोधित करते आयुष मंत
विज्ञापन
मंडी। मंडी सेरी मंच पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। समारोह में आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा बतौर मुख्यातिथि शरीक हुए। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, स्काउट्स एंड गाइड्स तथा विभिन्न स्कूलों के एनएसएस स्वयंसेवियों की ओर से निकाली परेड की सलामी ली। इससे पहले शंकन गार्डन स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दी और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनसेवा को अपना मूल मंत्र बनाकर बीते तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 15 से 20 वर्ष पुरानी मशीनों और उपकरणों को तीन हजार करोड़ रुपये व्यय करने का निर्णय लिया है। शिमला के चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद शीघ्र ही आईजीएमसी शिमला, हमीरपुर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेजों में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी।
इस मौके गोमा ने कहा कि चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा नशा छोड़ने वालों के उपचार और पुनर्वास के लिए सिरमौर के कोटला बड़ोग में विश्व स्तरीय केंद्र स्थापित किया जा रहा है। वहीं जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया।
सुंदरनगर। सुंदरनगर में 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन जवाहर पार्क में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुलिस जवानों की ओर से मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडल के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तथा नशे के विरुद्ध जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उधर बीएसएल परियोजना (बीबीएमबी), सुंदरनगर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सदस्य (सिंचाई)-सह-बीएसएल परियोजना, सुंदर नगर के मुख्य अभियंता बिजेंदर सिंह नारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बीएसएल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने को समर्पित विशेष प्रस्तुतियां दी गई।
Trending Videos
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जनसेवा को अपना मूल मंत्र बनाकर बीते तीन वर्षों में विकास और जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य क्षेत्र में 15 से 20 वर्ष पुरानी मशीनों और उपकरणों को तीन हजार करोड़ रुपये व्यय करने का निर्णय लिया है। शिमला के चमियाणा और टांडा मेडिकल कॉलेज के बाद शीघ्र ही आईजीएमसी शिमला, हमीरपुर तथा नेरचौक मेडिकल कॉलेजों में भी रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके गोमा ने कहा कि चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान के तहत नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा नशा छोड़ने वालों के उपचार और पुनर्वास के लिए सिरमौर के कोटला बड़ोग में विश्व स्तरीय केंद्र स्थापित किया जा रहा है। वहीं जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर आयुष मंत्री यादविंद्र गोमा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया।
सुंदरनगर। सुंदरनगर में 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में उपमंडल स्तरीय समारोह का आयोजन जवाहर पार्क में किया गया। कार्यक्रम में एसडीएम सुंदरनगर अमर नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा पुलिस जवानों की ओर से मार्च पास्ट की सलामी ली। उपमंडल के विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं अन्य संस्थानों के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत तथा नशे के विरुद्ध जागरूकता पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उधर बीएसएल परियोजना (बीबीएमबी), सुंदरनगर में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सदस्य (सिंचाई)-सह-बीएसएल परियोजना, सुंदर नगर के मुख्य अभियंता बिजेंदर सिंह नारा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। बीएसएल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूर्ण होने को समर्पित विशेष प्रस्तुतियां दी गई।