{"_id":"691cb4892fa6d9a311043f7c","slug":"transformer-theft-case-now-scrap-dealers-on-radar-mandi-news-c-90-1-ssml1045-176593-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"ट्रांसफार्मर चोरी मामला : अब रडार पर कबाड़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ट्रांसफार्मर चोरी मामला : अब रडार पर कबाड़ी
विज्ञापन
विज्ञापन
थुनाग (मंडी)। सराज क्षेत्र के थुनाग में विद्युत ट्रांसफार्मर से कॉपर वायर चोरी के मामले में जंजैहली पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। अब नजर थुनाग बाजार के कबाड़ कारोबारियों और एक अज्ञात चौथे व्यक्ति पर है, जिसके पास चोरी के लिए जरूरी औजार और चाबियां थीं।
जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी विद्युत बोर्ड का टी-मेट हरीश कुमार उर्फ राहुल (शकौर लाइन की देखरेख करने वाला) ने अपने साथियों गोवर्धन सिंह और खजान सिंह के साथ मिलकर पहले दो बार ट्रांसफार्मर खोलने की कोशिश की थी। पहली बार कॉपर वायर नहीं निकल सकी, लेकिन दूसरी कोशिश में वे कामयाब रहे। हरीश कुमार ने अपनी सरकारी ड्यूटी का फायदा उठाते हुए स्थानीय लोगों को भ्रम में डाला। उसने बताया कि पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर नया लगाया जा रहा है, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। इसी आड़ में आरोपियों ने कॉपर वायर निकालकर कार में लाद ली और कबाड़ में बेच दी।
हरीश कुमार की पहले भी 32 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तारी हो चुकी है और वह जमानत पर बाहर था। पुलिस को शक है कि चोरी का माल थुनाग या आसपास के कबाड़ियों को बेचा गया होगा। चौथा व्यक्ति, जिसके पास सारा सामान और चाबियां थीं, अभी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया है।
उधर, डीएसपी करसोग चांद किशोर ने बताया कि पूछताछ जारी है और चोरी का सामान कहां बेचा गया, इसकी हर कड़ी जोड़ी जा रही है। जल्द ही कबाड़ियों से भी सख्ती से पूछताछ होगी। मामला विभागीय कर्मचारी की संलिप्तता से गंभीर हो गया है। संवाद
Trending Videos
जांच में खुलासा हुआ है कि मुख्य आरोपी विद्युत बोर्ड का टी-मेट हरीश कुमार उर्फ राहुल (शकौर लाइन की देखरेख करने वाला) ने अपने साथियों गोवर्धन सिंह और खजान सिंह के साथ मिलकर पहले दो बार ट्रांसफार्मर खोलने की कोशिश की थी। पहली बार कॉपर वायर नहीं निकल सकी, लेकिन दूसरी कोशिश में वे कामयाब रहे। हरीश कुमार ने अपनी सरकारी ड्यूटी का फायदा उठाते हुए स्थानीय लोगों को भ्रम में डाला। उसने बताया कि पुराना ट्रांसफार्मर हटाकर नया लगाया जा रहा है, जिससे किसी को शक नहीं हुआ। इसी आड़ में आरोपियों ने कॉपर वायर निकालकर कार में लाद ली और कबाड़ में बेच दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरीश कुमार की पहले भी 32 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तारी हो चुकी है और वह जमानत पर बाहर था। पुलिस को शक है कि चोरी का माल थुनाग या आसपास के कबाड़ियों को बेचा गया होगा। चौथा व्यक्ति, जिसके पास सारा सामान और चाबियां थीं, अभी फरार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया है।
उधर, डीएसपी करसोग चांद किशोर ने बताया कि पूछताछ जारी है और चोरी का सामान कहां बेचा गया, इसकी हर कड़ी जोड़ी जा रही है। जल्द ही कबाड़ियों से भी सख्ती से पूछताछ होगी। मामला विभागीय कर्मचारी की संलिप्तता से गंभीर हो गया है। संवाद