{"_id":"696e038d3581af4e5701b274","slug":"triveni-mahadev-won-the-volleyball-trophy-by-2-0-mandi-news-c-90-1-mnd1020-183004-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: त्रिवेणी महादेव ने 2-0 से जीती वाॅलीबाल ट्रॉफी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: त्रिवेणी महादेव ने 2-0 से जीती वाॅलीबाल ट्रॉफी
विज्ञापन
विज्ञापन
लडभड़ोल (मंडी)। ग्राम पंचायत ऊटपुर के कुटला गांव में त्रिवेणी महादेव क्लब की ओर से एक दिवसीय जोगिंद्र सिंह मेमोरियल वॉलीबाल ट्रॉफी का आयोजन करवाया गया। इसमें क्षेत्र की आठ टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व उपप्रधान कल्याण ठाकुर ने शिरकत की।
उन्होंने रिबन काटकर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला त्रिवेणी महादेव और बनांदर की टीम के बीच खेला गया।
इसमें त्रिवेणी महादेव की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने शानदार तालमेल के साथ खेल दिखाते हुए बनांदर को 2-0 के सीधे सेटों से हराकर जीत हासिल की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100 रुपये नकद जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। संवाद
000
Trending Videos
उन्होंने रिबन काटकर खेल का शुभारंभ किया और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि ग्रामीण स्तर पर इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रखने और खेल के प्रति जागरूक करने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला त्रिवेणी महादेव और बनांदर की टीम के बीच खेला गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसमें त्रिवेणी महादेव की टीम ने शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया। टीम ने शानदार तालमेल के साथ खेल दिखाते हुए बनांदर को 2-0 के सीधे सेटों से हराकर जीत हासिल की। समापन समारोह में मुख्य अतिथि ने विजेता और उपविजेता टीमों को सम्मानित किया। विजेता टीम को ट्रॉफी और 5100 रुपये नकद जबकि उपविजेता टीम को ट्रॉफी और 2100 रुपये नकद पुरस्कार दिया गया। संवाद
000