{"_id":"694a77c91a13712dc808d9e4","slug":"union-furious-over-repeated-inspections-of-primary-schools-mandi-news-c-90-1-mnd1001-180268-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mandi News: प्राथमिक स्कूलों का बार-बार निरीक्षण करने पर बिफरा संघ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi News: प्राथमिक स्कूलों का बार-बार निरीक्षण करने पर बिफरा संघ
विज्ञापन
विज्ञापन
महीने में चार से पांच बार निरीक्षण होने से पढ़ाई हो रही प्रभावित : नरेश
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। प्राथमिक पाठशालाओं में शिक्षा विभाग के अनावश्यक निरीक्षण पर संघ बिफर गया है। महीने में चार से पांच बार चुनिंदा स्कूलों को बार-बार टारगेट करने पर संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम के सचिव नरेश शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरीक्षण आवश्यक है, लेकिन खंड के कुछ स्कूलों में बार-बार निरीक्षण होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महीने में 4 से 5 बार निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे विद्यालय के शिक्षण दिवस निरीक्षण करवाने में ही लग जा रहे हैं।
इधर पीटीएफ प्रधान कपिल राव ने प्राथमिक पाठशालाओं में अनावश्यक हो रहे निरीक्षण पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालयों के लिए एक निरीक्षण कैलेंडर बनाया जाए। इसमें स्पष्ट हो कि वर्ष में किस स्तर के अधिकारी की ओर से कितनी बार निरीक्षण जरूरी है। पीटीएफ अध्यक्ष महिला विंग लता ठाकुर ने कहा कि यदि किसी भी विद्यालय का महीने में अधिकतम केवल एक बार निरीक्षण किया जाए। मार्च माह में प्राथमिक पाठशालाओं की वार्षिक परीक्षाएं तय कर दी गई हैं बावजूद उसके भी विद्यार्थियों की पढ़ाई के बीच निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चौंतड़ा राजू राम चौहान ने कहा कि प्राथमिक पाठशालाओं में क्लस्टर स्तर की नीति लागू हो जाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्था जांच रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। प्राथमिक पाठशालाओं में शिक्षा विभाग के अनावश्यक निरीक्षण पर संघ बिफर गया है। महीने में चार से पांच बार चुनिंदा स्कूलों को बार-बार टारगेट करने पर संघ के अध्यक्ष ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं।
प्राथमिक शिक्षक संघ शिक्षा खंड चौंतड़ा प्रथम के सचिव नरेश शर्मा ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निरीक्षण आवश्यक है, लेकिन खंड के कुछ स्कूलों में बार-बार निरीक्षण होने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है। महीने में 4 से 5 बार निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे विद्यालय के शिक्षण दिवस निरीक्षण करवाने में ही लग जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इधर पीटीएफ प्रधान कपिल राव ने प्राथमिक पाठशालाओं में अनावश्यक हो रहे निरीक्षण पर प्रदेश सरकार और शिक्षा विभाग से मांग की है कि विद्यालयों के लिए एक निरीक्षण कैलेंडर बनाया जाए। इसमें स्पष्ट हो कि वर्ष में किस स्तर के अधिकारी की ओर से कितनी बार निरीक्षण जरूरी है। पीटीएफ अध्यक्ष महिला विंग लता ठाकुर ने कहा कि यदि किसी भी विद्यालय का महीने में अधिकतम केवल एक बार निरीक्षण किया जाए। मार्च माह में प्राथमिक पाठशालाओं की वार्षिक परीक्षाएं तय कर दी गई हैं बावजूद उसके भी विद्यार्थियों की पढ़ाई के बीच निरीक्षण की प्रक्रिया जारी है। खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी चौंतड़ा राजू राम चौहान ने कहा कि प्राथमिक पाठशालाओं में क्लस्टर स्तर की नीति लागू हो जाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी निरीक्षण कर व्यवस्था जांच रहे हैं। इस दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित न हो इसका भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है। संवाद