सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   National Cancer Awareness Day 2024 Increasing cases of lung cancer in men of Himachal breast cancer in women

National Cancer Awareness Day 2024: हिमाचल के पुरुषों में फेफड़े, महिलाओं में स्तन कैंसर के बढ़ रहे मामले

अमर उजाला ब्यूरो, शिमला Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 07 Nov 2024 10:30 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत में कैंसर की रोकथाम, शुरुआती पहचान और उपचार के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाता है। इसी कड़ी में हिमाचल की बात करें तो यहां महिलाओं में स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। वहीं, पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर ज्यादा हो रहा है।

National Cancer Awareness Day 2024 Increasing cases of lung cancer in men of Himachal breast cancer in women
National Cancer Awareness Day 2024 - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल की महिलाओं में बच्चेदानी के मुंह के कैंसर में कमी आई है, जबकि स्तन कैंसर के मामले बढ़ रहे हैं। खानपान सही न होना और ज्यादा उम्र होने पर शादी करने से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक हो रहा है। वहीं, पुरुषों में फेफड़ों के कैंसर के मामले ज्यादा आ रहे हैं। शराब के साथ-साथ धूम्रपान करने से पुरुषों में फेफड़ों का कैंसर ज्यादा हो रहा है।

loader
Trending Videos


प्रदेश के सबसे बड़े इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) में हर साल औसतन 150 से ज्यादा मामले महिलाओं में स्तन कैंसर के आ रहे हैं। वहीं 50 साल से अधिक उम्र के लोगों में फेफड़ों के कैंसर के करीब 350 नए मामले दर्ज हो रहे हैं। आईजीएमसी में आने वाले मरीजों और उनके अभिभावकों को कैंसर से बचाव की जानकारी दी जा रही है। पिछले पांच सालों में 700 रोगियों का इलाज हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


कैंसर अस्पताल प्रशासन की मानें तो बच्चेदानी के मुंह के कैंसर में कमी आने का मुख्य कारण महिलाओं का जागरूक होना है। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए अस्पताल में वैक्सीन उपलब्ध है। आठ साल पहले महिलाओं में यह बीमारी कॉमन थी। अब कमी आई है। अब स्तन कैंसर के मामले आ रहे हैं। इसका कारण ज्यादा उम्र में शादी करना, सही खानपान न होना सामने आ रहा है। स्तन में गांठें हो रही हैं। मोटापा आ रहा है, इससे भी स्तन कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। डॉक्टरों का मानना है कि अगर कैंसर हड्डियों में जाए, तो उसे स्टेज चार में भी ठीक किया जा सकता है। फेफड़ों और शरीर के अन्य हिस्से में जाने से मरीज को बचाना मुश्किल होता है।

टांडा में हर माह आ रहा एक मरीज
टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में वर्ष 2023 में 18,798 कैंसर के मरीज इलाज के लिए आए थे। 2024 में एक हजार नए मरीज पहुंचे। हर माह धूम्रपान के कारण कैंसर के 30 से 40 मामले सामने आ रहे हैं, यानी हर दिन नया मामला सामने आता है।

कैंसर जानलेवा नहीं है। शुरुआत में इलाज संभव है। लोग जागरुक हुए हैं। अस्पताल आ रहे मरीजों को ठीक कर घर भेजा जा रहा है। पहले कैंसर की बीमारी का इलाज महंगा था, अब हिमकेयर और आयुष्मान योजना में निशुल्क उपचार हो रहा है। -डॉ. मनीष गुप्ता, एचओडी, आईजीएमसी कैंसर अस्पताल, शिमला

कैंसर अस्पताल में प्रतिदिन 70 से 80 लोग उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र के लोग इलाज कराने पहुंच रहे हैं। इनमें से कई में कैंसर की पुष्टि हो रही है। लोगों को कैंसर से घबराने की जरूरत नहीं है। इस बीमारी का इलाज है- डॉ. ललित चंद्रकांत, अस्सिटेंट प्रोफेसर

कैंसर के साल दर साल मामले
 
कैंसर 2020  2021 2022 2023
फेफड़े 335 283 333 346
स्तन 141  168 117 176
गले 03 02 02  03
पेट 94 97 76 96
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed