{"_id":"681cca004f2e00ea340f03cc","slug":"operation-sindoor-security-increased-in-himachal-number-of-tourists-decreased-security-tightened-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: सीमा पर तनाव, हिमाचल में मंदिरों, पर्यटन स्थलों, बिजली प्रोजेक्टों की सुरक्षा बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: सीमा पर तनाव, हिमाचल में मंदिरों, पर्यटन स्थलों, बिजली प्रोजेक्टों की सुरक्षा बढ़ी
अमर उजाला ब्यूरो, शिमला।
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Fri, 09 May 2025 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
हिमाचल में पर्यटन स्थलों, शक्तिपीठों, जल विद्युत परियोजनाओं और सीमावर्ती क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को भी अधिकारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया और सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (फाइल फोटो)।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
देश के 15 शहरों पर पाकिस्तान की ओर से की हमले की कोशिश के बाद हिमाचल प्रदेश में सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई है। विशेषकर प्रदेश के पर्यटन स्थलों, शक्तिपीठों, जल विद्युत परियोजनाओं और सीमावर्ती क्षेत्रों को अलर्ट पर रखा गया है। राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की लंबी छुट्टियां रद्द कर दी हैं। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को भी अधिकारियों से सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर फीडबैक लिया और सुरक्षा-व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
Trending Videos
पाकिस्तान ने हिमाचल के साथ लगते पंजाब और जम्मू-कश्मीर के 11 शहरों पर हमले का प्रयास किया है। पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर और चंडीगढ़ हिमाचल से सटे हैं, जबकि जम्मू की भी हिमाचल के साथ सीमा लगती है। हमले की आशंका के चलते हिमाचल पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश की चारों रेंज को सतर्क रहने के निर्देश जारी कर दिए हैं। शिमला रेंज, सेंट्रल रेंज, साउथ रेंज और नॉर्थ रेंज के डीआईजी को पुलिस मुख्यालय से निरंतर संपर्क में रहने और हर अपडेट की सूचना देने को कहा है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों विशेषकर कुल्लू-मनाली, धर्मशाला-मैक्लोडगंज, चंबा-खजियार और शिमला में सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
शक्तिपीठों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद
प्रदेश सरकार ने शक्तिपीठों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। संबंधित उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को निरंतर निगरानी के निर्देश दिए हैं। वीरवार से ही प्रदेश के शक्तिपीठों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए अधिकारियों ने निरीक्षण शुरू कर दिया है।