Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर में शिवांगी को पाकिस्तान ने पकड़ने का किया था दावा, जानें हिमाचल से क्नेक्शन
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, डरोह (कांगड़ा)।             
                              Published by: अंकेश डोगरा       
                        
       Updated Fri, 31 Oct 2025 05:00 AM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                Operation Sindoor: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को हरियाणा के अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह से मुलाकात की। जिसके बाद पालमपुर के डरोह में दादा ज्ञान चंद शर्मा और पिता सुनील कुमार शर्मा के बेटे वायुसेना में पायलट आकिल शर्मा की धर्मपत्नी शिवांगी के घर बधाइयां देने वालों का तांता लग गया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        डरोह की बहू महिला पायलट शिवांगी व पायलट पति आकिल शर्मा अपनी दादी के साथ।
                                    - फोटो : अमर उजाला नेटवर्क 
                    
    
        
     
