{"_id":"696257b953307bb9ad019ef3","slug":"competition-begins-in-bankufar-of-kotkhai-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1035-151966-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"क्रिकेट प्रतियोगिता : घरौंक और धार की टीम ने जीते मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
क्रिकेट प्रतियोगिता : घरौंक और धार की टीम ने जीते मैच
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटखाई के बानकुफर में प्रतियोगिता शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई(रोहड़ू)। कोटखाई उपमंडल के बानकुफर में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन पूल(ए) में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें घरौंक बनाम ननखड़ी, गरावग बनाम धार, घरौंक बनाम गरावग तथा ननखरी बनाम धार के बीच मेच हुए। रोमांचक मुकाबलों में पूल(ए) से घरौंक और धार की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। लेदर की गेंद से आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी। इसमें क्षेत्र से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर महासू पंचायत के बीडीसी सदस्य विनोद मेहता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया और आयोजकों को इस तरह के खेल आयोजनों के लिए बधाई दी। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कोटखाई(रोहड़ू)। कोटखाई उपमंडल के बानकुफर में शनिवार को क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता के पहले दिन पूल(ए) में कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इनमें घरौंक बनाम ननखड़ी, गरावग बनाम धार, घरौंक बनाम गरावग तथा ननखरी बनाम धार के बीच मेच हुए। रोमांचक मुकाबलों में पूल(ए) से घरौंक और धार की टीमों ने जीत दर्ज कर अगले राउंड में प्रवेश किया। लेदर की गेंद से आयोजित की जा रही यह प्रतियोगिता 10 जनवरी से 17 जनवरी तक चलेगी। इसमें क्षेत्र से कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर महासू पंचायत के बीडीसी सदस्य विनोद मेहता बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया और आयोजकों को इस तरह के खेल आयोजनों के लिए बधाई दी। आयोजकों के अनुसार आगामी दिनों में और भी रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे, जिससे क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है।