{"_id":"697b40e864fa81ab750c3563","slug":"four-youths-including-an-employee-of-the-jal-shakti-department-were-arrested-with-drugs-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1033-153134-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: जल शक्ति विभाग के कर्मचारी समेत चार युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: जल शक्ति विभाग के कर्मचारी समेत चार युवक चिट्टे के साथ गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
. पंप हाउस के पास सरकारी कमरे से पकड़े आरोपी
फॉयल पेपर, 20 रुपये का जला नोट, सिरिंज और लाइटर भी बरामद
. चिड़गांव थाना की पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंंसी
रोहड़ू। चिड़गांव में पुलिस ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारी समेत चार युवकों को 2.15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पंप हाउस के पास सरकारी कमरे से पकड़ा गया है। इनसे फॉयल पेपर, 20 रुपये का जला हुआ नोट, सिरिंज और लाइटर भी बरामद हुआ है। आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम बुधवार रात को एएसआई दीपक कुमार की अगुवाई में चिड़गांव बाजार में मौजूद थी। इसी दौरा सूचना मिली कि कुछ युवक पंप हाउस के पास सरकारी कमरे में नशा कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके की घेराबंदी की और चारों युवकों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान राऊसी गांव निवासी हरि सिंह, खशधार निवासी अर्जुन सिंह, चिड़गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह और खशधार निवासी कांत कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी चिड़गांव तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से की गई और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Trending Videos
फॉयल पेपर, 20 रुपये का जला नोट, सिरिंज और लाइटर भी बरामद
. चिड़गांव थाना की पुलिस ने सूचना मिलने पर की कार्रवाई
संवाद न्यूज एजेंंसी
रोहड़ू। चिड़गांव में पुलिस ने जल शक्ति विभाग के कर्मचारी समेत चार युवकों को 2.15 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पंप हाउस के पास सरकारी कमरे से पकड़ा गया है। इनसे फॉयल पेपर, 20 रुपये का जला हुआ नोट, सिरिंज और लाइटर भी बरामद हुआ है। आरोपियों पर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की टीम बुधवार रात को एएसआई दीपक कुमार की अगुवाई में चिड़गांव बाजार में मौजूद थी। इसी दौरा सूचना मिली कि कुछ युवक पंप हाउस के पास सरकारी कमरे में नशा कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने मौके की घेराबंदी की और चारों युवकों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान राऊसी गांव निवासी हरि सिंह, खशधार निवासी अर्जुन सिंह, चिड़गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह और खशधार निवासी कांत कुमार के रूप में हुई है। सभी आरोपी चिड़गांव तहसील के रहने वाले हैं। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि नशीले पदार्थ की सप्लाई कहां से की गई और इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि नशे के खिलाफ अभियान में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।