{"_id":"69625512b66c06e67f0d27fd","slug":"khashdhar-defeated-kaleda-and-entered-the-final-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-151962-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: खशधार ने कलेडा को हराकर फाइनल में पाया प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: खशधार ने कलेडा को हराकर फाइनल में पाया प्रवेश
विज्ञापन
विज्ञापन
दत्तनगर में रोमांचकारी क्रिकेट मैच का दौर जारी
विजेता टीम को मिलेगी 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। दत्तनगर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। डीवाईएससी दत्तनगर की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच सीएमसी खशधार और ब्लैक पैंथर कलेडा के बीच हुआ। खशधार (रोहड़ू) की टीम पहले खेलने उतरी। टीम ने निर्धारित आठ ओवर में शानदार 104 रन बनाए। इसमें मनीष ने बेहतरीन 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। अंशुल ने 27 और सुधीर ने 19 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी कलेडा की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। खशधार की घातक गेंदबाजी के आगे कलेडा के बल्लेबाज ढेर हो गए। टीम 56 रन से हार गई। आकाश ने पांच विकेट चटकाए। क्लब के अध्यक्ष हितेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 1 लाख नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनामों से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में दूर दूर से पहुंची 64 टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। क्लब की ओर से विजेता टीम को 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
आज महिला रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी
रविवार को प्रतियोगिता के समापन पर महिला रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी। यह प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
Trending Videos
विजेता टीम को मिलेगी 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। दत्तनगर में ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता चल रही है। डीवाईएससी दत्तनगर की ओर से करवाई जा रही प्रतियोगिता में शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच सीएमसी खशधार और ब्लैक पैंथर कलेडा के बीच हुआ। खशधार (रोहड़ू) की टीम पहले खेलने उतरी। टीम ने निर्धारित आठ ओवर में शानदार 104 रन बनाए। इसमें मनीष ने बेहतरीन 20 गेंदों में 43 रन की पारी खेली। अंशुल ने 27 और सुधीर ने 19 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी कलेडा की टीम कुछ खास नहीं कर पाई। खशधार की घातक गेंदबाजी के आगे कलेडा के बल्लेबाज ढेर हो गए। टीम 56 रन से हार गई। आकाश ने पांच विकेट चटकाए। क्लब के अध्यक्ष हितेश ठाकुर ने कहा कि प्रतियोगिता की विजेता टीम को 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। उपविजेता टीम को 1 लाख नकद और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी आकर्षक इनामों से पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में दूर दूर से पहुंची 64 टीमों के खिलाड़ी अपना दमखम दिखा रहे हैं। क्लब की ओर से विजेता टीम को 2 लाख नकद राशि और ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा।
आज महिला रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी
रविवार को प्रतियोगिता के समापन पर महिला रस्साकशी प्रतियोगिता भी होगी। यह प्रतियोगिता आकर्षण का केंद्र रहेगी। विजेता टीम को 15 हजार और उपविजेता टीम को 10 हजार की राशि से सम्मानित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन