{"_id":"69622f449778f5d015056d81","slug":"the-accident-occurred-late-at-night-in-nogli-adjacent-to-rampur-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1031-151934-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मंडी जिला के व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: तेज रफ्तार कार की टक्कर से मंडी जिला के व्यक्ति की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
रामपुर के साथ लगते नोगली में देर रात को हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर के साथ लगते नोगली में बीती शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंडी जिला की तहसील बालीचौकी, डाकघर सुमनचानी, पानवाड़ी गांव निवासी 51 वर्षीय प्रकाश पुत्र लोहारू राम के रूप में हुई है। पुलिस थाना रामपुर में आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे नोगली में एक कार स्विफ्ट डिजायर एचपी 01ए-7127 से टकराने के बाद गंभीर घायल प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त कार को शिमला जिला की तहसील रामपुर, डाकघर झाकड़ी, सर्जशाफ्ट गांव निवासी 26 वर्षीय मुनीत चला रहा था। यह दुर्घटना मुनीत की लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई पाई गई। पुलिस थाना रामपुर में मंडी जिला की तहसील बालीचौकी, सेरी गांव निवासी 19 वर्षीय अनिल कुमार के बयान के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले में आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रामपुर बुशहर। रामपुर के साथ लगते नोगली में बीती शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान मंडी जिला की तहसील बालीचौकी, डाकघर सुमनचानी, पानवाड़ी गांव निवासी 51 वर्षीय प्रकाश पुत्र लोहारू राम के रूप में हुई है। पुलिस थाना रामपुर में आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब 10:00 बजे नोगली में एक कार स्विफ्ट डिजायर एचपी 01ए-7127 से टकराने के बाद गंभीर घायल प्रकाश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के वक्त कार को शिमला जिला की तहसील रामपुर, डाकघर झाकड़ी, सर्जशाफ्ट गांव निवासी 26 वर्षीय मुनीत चला रहा था। यह दुर्घटना मुनीत की लापरवाही और तेज गति से वाहन चलाने के कारण हुई पाई गई। पुलिस थाना रामपुर में मंडी जिला की तहसील बालीचौकी, सेरी गांव निवासी 19 वर्षीय अनिल कुमार के बयान के आधार पर आरोपी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 और 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे की छानबीन में जुटी हुई है। एसएसपी शिमला संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मामले में आगामी प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है।