{"_id":"697b428e829922e828010091","slug":"the-post-of-principal-is-vacant-in-iti-dalash-for-three-years-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-153139-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: आईटीआई दलाश में तीन साल से प्रधानाचार्य का पद रिक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: आईटीआई दलाश में तीन साल से प्रधानाचार्य का पद रिक्त
विज्ञापन
आईटीआई दलाश में प्रधानचार्य सहित अन्य पद रिक्त। संवाद
विज्ञापन
. शिक्षक और लिपिक का पद भी पड़ा खाली, पढ़ाई के अलावा प्रशासनिक कार्य हो रहे प्रभावित
संवाद न्यूज एजेंसी
दलाश (कुल्लू)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दलाश में तीन साल से प्रधानाचार्य का पद खाली चल रहा है। लिपिक का एक पद और प्लबंर शिक्षक का पद भी खाली है। आईटीआई दलाश में वर्तमान में 64 प्रशिक्षु शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन वर्ष 2023 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने के कारण आईटीआई दलाश के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हाल ही में दलाश आईटीआई ने नवनिर्मित भवन में कक्षाएं शुरू की हैं। प्रधानाचार्य सहित अन्य पद रिक्त होने के कारण प्रशिक्षुओं सहित स्टाफ को परेशानी आ रही है। पढ़ाई के अलावा विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में आईटीआई मशोबरा के प्रधानाचार्य को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। दलाश पंचायत के प्रधान सतेंद्र शर्मा और उपप्रधान सोहनी राम राठी सहित अन्य लोगों ने कहा कि आईटीआई में रिक्त पदों के कारण
प्रशिक्षुओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े और घरद्वार बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
दलाश (कुल्लू)। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान दलाश में तीन साल से प्रधानाचार्य का पद खाली चल रहा है। लिपिक का एक पद और प्लबंर शिक्षक का पद भी खाली है। आईटीआई दलाश में वर्तमान में 64 प्रशिक्षु शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, लेकिन वर्ष 2023 से प्रधानाचार्य का पद रिक्त होने के कारण आईटीआई दलाश के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। हाल ही में दलाश आईटीआई ने नवनिर्मित भवन में कक्षाएं शुरू की हैं। प्रधानाचार्य सहित अन्य पद रिक्त होने के कारण प्रशिक्षुओं सहित स्टाफ को परेशानी आ रही है। पढ़ाई के अलावा विभागीय कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान में आईटीआई मशोबरा के प्रधानाचार्य को यहां का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। दलाश पंचायत के प्रधान सतेंद्र शर्मा और उपप्रधान सोहनी राम राठी सहित अन्य लोगों ने कहा कि आईटीआई में रिक्त पदों के कारण
प्रशिक्षुओं की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि जल्द रिक्त पदों को भरा जाए, ताकि शिक्षा ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं को परेशानी का सामना न करना पड़े और घरद्वार बेहतर शिक्षा मुहैया हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन