{"_id":"6941337dd54a805eca0ff0a5","slug":"the-villagers-of-moin-and-anas-have-been-waiting-for-a-road-for-two-years-rampur-hp-news-c-178-1-ssml1034-150168-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahar News: दो साल से मोईन और आनस के ग्रामीणों को सड़क का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahar News: दो साल से मोईन और आनस के ग्रामीणों को सड़क का इंतजार
विज्ञापन
विज्ञापन
. चीउनी-आनस सड़क का कार्य लटका, दो साल में मात्र एक किलोमीटर सड़क का हुआ निर्माण
. ग्रामीणों को देहरा पंचायत पहुंचने के लिए लग रही 50 किलोमीटर की दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। नित्थर उप तहसील की देहरा पंचायत में चीउनी-आनस सड़क का निर्माण कार्य दो साल से लटका हुआ है। दो साल में मात्र एक किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चीउनी-आनस सड़क की कुल दूरी 2.400 किलोमीटर है। अभी तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क सुविधा न होने से मोईन गांव के ग्रामीणों को पंचायत घर देहरा पहुंचने के लिए दत्तनगर या फिर लूहरी होकर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को 50 किलोमीटर से अधिक सफर तयकर पंचायत मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से मोईन गांव के अलावा नित्थर, पलेही और कुठेड़ पंचायत के ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच तक पहुंचने के लिए ग्रामीण 10 से 15 किलोमीटर की दूरी ही तय करेंगे। इस सड़क के बनने से लोगों को रामपुर पहुंचने के लिए के लिए वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। यदि दूसरी सड़कें बरसात या अन्य कारणों से बंद होती हैं, तो यह सड़क विकल्प होगी। मोईन गांव के भूपिंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सुनील कुमार, बलबीर सिंह, मनोज कुमार, पुनीत चौहान, रजनीश ठाकुर, करण ठाकुर, अमर चंद और प्रदीप कुमार सहित महिला मंडल मोईन की महिलाओं ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई है, ताकि ग्रामीणों का सड़क सुविधा का सपना साकार हो।
सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा है। टारिंग का कार्य भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होगा। -हिमांशु कटोच, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग नित्थर
Trending Videos
. ग्रामीणों को देहरा पंचायत पहुंचने के लिए लग रही 50 किलोमीटर की दौड़
संवाद न्यूज एजेंसी
नित्थर (कुल्लू)। नित्थर उप तहसील की देहरा पंचायत में चीउनी-आनस सड़क का निर्माण कार्य दो साल से लटका हुआ है। दो साल में मात्र एक किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क सुविधा का इंतजार कर रहे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चीउनी-आनस सड़क की कुल दूरी 2.400 किलोमीटर है। अभी तक एक किलोमीटर सड़क का निर्माण हुआ है। सड़क सुविधा न होने से मोईन गांव के ग्रामीणों को पंचायत घर देहरा पहुंचने के लिए दत्तनगर या फिर लूहरी होकर जाना पड़ रहा है। ग्रामीणों को 50 किलोमीटर से अधिक सफर तयकर पंचायत मुख्यालय पहुंचना पड़ रहा है। सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने से मोईन गांव के अलावा नित्थर, पलेही और कुठेड़ पंचायत के ग्रामीणों को भी सुविधा होगी। राष्ट्रीय उच्च मार्ग-पांच तक पहुंचने के लिए ग्रामीण 10 से 15 किलोमीटर की दूरी ही तय करेंगे। इस सड़क के बनने से लोगों को रामपुर पहुंचने के लिए के लिए वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा। यदि दूसरी सड़कें बरसात या अन्य कारणों से बंद होती हैं, तो यह सड़क विकल्प होगी। मोईन गांव के भूपिंद्र सिंह ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सुनील कुमार, बलबीर सिंह, मनोज कुमार, पुनीत चौहान, रजनीश ठाकुर, करण ठाकुर, अमर चंद और प्रदीप कुमार सहित महिला मंडल मोईन की महिलाओं ने सड़क निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की मांग उठाई है, ताकि ग्रामीणों का सड़क सुविधा का सपना साकार हो।
सड़क का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हो रहा है। टारिंग का कार्य भी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत होगा। -हिमांशु कटोच, कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग नित्थर
विज्ञापन
विज्ञापन