{"_id":"691c84712fa6d9a311043f55","slug":"shimla-sweatshirts-hoodies-and-long-coats-are-a-craze-among-girls-while-jackets-and-high-neck-sweaters-are-a-t-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shimla: युवतियों में स्वेटशर्ट, हुड्डी और लॉन्ग कोट का क्रेज, लड़कों में जैकेट और हाई-नेक स्वेटर का ट्रेंड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shimla: युवतियों में स्वेटशर्ट, हुड्डी और लॉन्ग कोट का क्रेज, लड़कों में जैकेट और हाई-नेक स्वेटर का ट्रेंड
दीक्षा सरोय, संवाद न्यूज एजेंसी, शिमला
Published by: अंकेश डोगरा
Updated Wed, 19 Nov 2025 05:00 AM IST
सार
राजधानी शिमला में युवतियां और महिलाएं नए फैशन वाले गर्म कपड़ों में नजर आ रही हैं। मॉल रोड, रिज मैदान और शिमला के प्रमुख स्थानों पर युवतियां अलग-अलग डिजाइन के स्वेटशर्ट, ऊन के जैकेट और स्टाइलिश लॉन्ग कोट में दिख रही हैं। युवा लड़कों में जैकेट और हाई-नेक स्वेटर का ट्रेंड बना हुआ है।
विज्ञापन
रिज मैदान पर घूमते युवक और युवतियां
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी शिमला में इन दिनों ठंड बढ़ने लगी है। लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। शहर में युवतियां और महिलाएं नए फैशन वाले गर्म कपड़ों में नजर आ रही हैं। खासकर युवतियों में स्वेटशर्ट, हुड्डी और लॉन्ग कोट का क्रेज लगातार बढ़ रहा है।
Trending Videos
मॉल रोड, रिज मैदान और शिमला के प्रमुख स्थानों पर युवतियां अलग-अलग डिजाइन के स्वेटशर्ट, ऊन के जैकेट और स्टाइलिश लॉन्ग कोट में दिख रही हैं। युवा लड़कों में जैकेट और हाई-नेक स्वेटर का ट्रेंड बना हुआ है। बढ़ती ठंड और फैशन ट्रैंड के कारण लोअर बाजार और मॉल रोड की दुकानों में गर्म कपड़ों की मांग में तेजी आई है। शहर के बाजारों में गर्म कपड़ों की खरीदारों के लिए अच्छी-खासी भीड़ उमड़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंगलवार को झांसी पार्क में घूमने आई करसोग की युवती डिंपल ने बताया कि शिमला में हर मौसम के साथ नया फैशन आता है। इस बार सर्दियों में नए डिजाइन की स्वेटशर्ट काफी पसंद की जा रही है। वह भी इसे प्राथमिकता दे रही हैं। चौपाल की दीक्षा ने कहा कि लॉन्ग कोट सर्दियों में बेस्ट ऑपशन है, इससे ठंड से बचाव भी होता है और लुक भी बेहतर रहता है।
घणाहट्टी की साक्षी शर्मा के अनुसार स्वेटशर्ट जींस के साथ आसानी से पहनी जा सकती है। इसे बिना हाई-नेक या स्वेटर के भी आराम से पहना जा सकता है। शोघी की हिमांशी वर्मा ने कहा कि हुड्डियां ठंड से सुरक्षा देती हैं और यह फैशन कभी खत्म न होने वाला ट्रैंड है।