सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Himachal: Jwalamukhi Anuj Kumar created a world record by typing the English alphabet at the fastest rate.

Himachal: ज्वालामुखी के अनुज कुमार ने अंग्रेजी वर्णमाला की सबसे तेज टाइपिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

संवाद न्यूज एजेंसी, ज्वालामुखी(कांगड़ा)। Published by: Krishan Singh Updated Wed, 19 Nov 2025 10:39 AM IST
सार

 ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडिया पंचायत के टिहरी गांव के प्रतिभाशाली छात्र अनुज कुमार पुत्र रणजीत सिंह ने अपनी अद्भुत दक्षता और कड़ी मेहनत के दम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विज्ञापन
Himachal: Jwalamukhi Anuj Kumar created a world record by typing the English alphabet at the fastest rate.
ज्वालामुखी के अनुज कुमार ने अंग्रेजी वर्णमाला की सबसे तेज टाइपिंग कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी उपमंडल की खुंडिया पंचायत के टिहरी गांव के प्रतिभाशाली छात्र अनुज कुमार पुत्र रणजीत सिंह ने अपनी अद्भुत दक्षता और कड़ी मेहनत के दम पर इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सितंबर में दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अनुज ने अंग्रेजी वर्णमाला(ए से जेड) की सबसे तेज टाइपिंग की श्रेणी में मात्र 1 सेकंड व 986 मिलीसेकंड में लक्ष्य पूरा कर विश्व स्तर पर अपना रिकॉर्ड पंजीकृत करवाया। प्रतियोगिता का औपचारिक परिणाम दो दिन पूर्व घोषित होते ही पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया है।

Trending Videos

अनुज कुमार का सपना इंजीनियर बनना
अनुज कुमार के पिता रणजीत सिंह केंद्रीय विद्यालय में प्रधानाचार्य हैं, जबकि उनकी माता गृहिणी हैं। बेटे की इस उपलब्धि से परिवार, गुरुजन और क्षेत्रवासी बेहद गौरवान्वित हैं। प्राथमिक शिक्षा खंड खुंडिया के अध्यक्ष भीम सिंह राणा सहित गांववासियों ने अनुज व उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि अनुज की यह उपलब्धि क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का उत्कृष्ट उदाहरण है। अनुज कुमार ने बताया कि उनका लक्ष्य इंजीनियर बनना है और यह सफलता उनके बड़े सपनों की दिशा में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि निरंतर अभ्यास और समर्पण ही हर सफलता की कुंजी है, जिसका वे अनुसरण करते रहेंगे। क्षेत्र के लोगों का मानना है कि अनुज जैसा युवा प्रतिभा का प्रतीक है, जो आने वाली पीढ़ियों को नई दिशा देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed