{"_id":"68c81c3b44f79e0b520b0262","slug":"27-peoples-health-checkup-nahan-news-c-177-1-nhn1002-159735-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sirmour News: नेहली धीड़ा और तिरमली में 27 लोगों का स्वास्थ्य जांचा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour News: नेहली धीड़ा और तिरमली में 27 लोगों का स्वास्थ्य जांचा
विज्ञापन

विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से सोमवार को आयुष आरोग्य मंदिर नेहली धीड़ा और तिरमली में आयुष आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 27 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि नेहली धीड़ा में 11 लोगों को जांच की गई। इस दौरान मधुमेह के दो, उच्च रक्तचाप के चार और एक दांत का रोगी पाया गया। इसके अलावा तिरमली में दो लोगों में उच्च रक्तचाप, एक में एनीमिया, एक में मधुमेह के लक्षण पाए गए। यहां पर 16 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि लोगों को उपचार के साथ-साथ खानपान और शरीर की देखभाल को लेकर भी जागरूक किया गया।
-- संवाद

Trending Videos
नाहन (सिरमौर)। स्वास्थ्य खंड धगेड़ा की ओर से सोमवार को आयुष आरोग्य मंदिर नेहली धीड़ा और तिरमली में आयुष आरोग्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 27 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। साथ ही उन्हें दवाइयां भी वितरित की गई।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोनीषा अग्रवाल ने बताया कि नेहली धीड़ा में 11 लोगों को जांच की गई। इस दौरान मधुमेह के दो, उच्च रक्तचाप के चार और एक दांत का रोगी पाया गया। इसके अलावा तिरमली में दो लोगों में उच्च रक्तचाप, एक में एनीमिया, एक में मधुमेह के लक्षण पाए गए। यहां पर 16 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्होंने बताया कि लोगों को उपचार के साथ-साथ खानपान और शरीर की देखभाल को लेकर भी जागरूक किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन