सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Sirmour News ›   new doctor join in koti padhog phc

Sirmour News: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटी-पधोग में अब मरीजों को मिलेगा नियमित उपचार

Shimla Bureau शिमला ब्यूरो
Updated Sat, 13 Sep 2025 11:58 PM IST
विज्ञापन
new doctor join in koti padhog phc
डाॅ ज्योत्सना।
विज्ञापन
अमर उजाला इंपेक्ट--
loader
Trending Videos

लंबे अरसे से रिक्त चल रहे चिकित्सक के पद पर डॉ. ज्योत्सना की तैनाती
मरीजों को उपचार के लिए राजगढ़ और अन्य अस्पतालों की नहीं लगेगी दौड़
वेद प्रकाश ठाकुर
राजगढ़ (सिरमौर)। राजगढ़ के रासुमांदर क्षेत्र में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) कोटी पधोग में अब नियमित उपचार मिलेगा। स्वास्थ्य विभाग ने यहां पर चिकित्सक की तैनाती की है। लंबे अरसे से रिक्त चल रहे चिकित्सक के पद भरने से अब लोगों को यहां पर बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।
दरअसल, प्रदेश सरकार की ओर से स्वास्थ्य महकमे में हाल में 167 नये चिकित्सकों की भर्ती की गई है। इनमें चयनित डॉ. ज्योत्सना की कोटी पधोग पीएचसी में तैनाती की गई है। ज्योत्सना ने बीते शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। डॉ. ज्योत्सना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा एसवीएन राजगढ़, जमा दो परीक्षा गीता आदर्श विद्यालय सोलन से उत्तीर्ण की। उसके उपरांत राष्ट्रीय स्तर की नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण कर डॉ. यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज नाहन से एमबीबीएस की पढ़ाई पूर्ण की।
विज्ञापन
विज्ञापन

बता दें कि पीएचसी में करीब तीन वर्ष पहले स्थायी चिकित्सक के तबादले के बाद विभाग दूसरे चिकित्सक की तैनाती नहीं कर पाया था। केवल फार्मासिस्ट के सहारे सेवाएं चल रहीं थीं। लोगों की इस समस्या को लेकर अमर उजाला ने 3 सितंबर के अंक में ‘कोटी पधोग स्वास्थ्य केंद्र में तीन वर्ष से स्थायी चिकित्सक नहीं’ शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विभाग और सरकार ने यहां पर नियमित चिकित्सक की तैनाती की है।
गौरतलब है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ विकास खंड की चार पंचायतों सहित शिमला जिले की पुलवाहल के लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। चिकित्सक न होने से मरीजों को छोटी-मोटी बीमारी के उपचार के लिए राजगढ़ या अन्य अस्पतालों में जाना पड़ रहा था। स्थानीय निवासी कौशल्या मेहता, दुर्गादास, निवासी ज्ञान सिंह नेगी, वीर सिंह ठाकुर, रमेश मेहता व जगवीर सिंह नेगी ने चिकित्सक की तैनाती के लिए सरकार और विभाग का आभार जताया है।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. उपासना शर्मा ने पीएचसी पधोग में डॉ. ज्योत्सना की तैनाती की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में रिक्त पदों को भरने के प्रयास जारी है। कोटी पधोग पीएचसी के तहत आने वाले क्षेत्रों के लोगों को अब और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।
----संवाद

डाॅ ज्योत्सना।

डाॅ ज्योत्सना।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed