{"_id":"69037a04ebe235825a093cfd","slug":"solan-a-female-teacher-has-been-accused-of-coming-to-school-under-the-influence-of-drugs-2025-10-30","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Solan News: अध्यापिका पर नशा करके स्कूल आने के लगे आरोप, कार्रवाई की उठी मांग; जानें क्या बोलीं महिला टीचर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
    Solan News: अध्यापिका पर नशा करके स्कूल आने के लगे आरोप, कार्रवाई की उठी मांग; जानें क्या बोलीं महिला टीचर
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, नालागढ़ (सोलन)।             
                              Published by: अंकेश डोगरा       
                        
       Updated Thu, 30 Oct 2025 08:15 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                जिला सोलन के एक स्कूल की विज्ञान की अध्यापिका पर नशा करके स्कूल में आने के आरोप लगे हैं। अध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर।
                                    - फोटो : AI 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
नालागढ़ के एक स्कूल की विज्ञान की अध्यापिका पर नशा करके स्कूल में आने के आरोप लगे हैं। स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से यह आरोप लगाए गए हैं। स्कूल प्रबंधन समिति और ग्रामीणों का कहना है कि यह अध्यापिका पिछले तीन दिन से स्कूल में आ रही है और स्कूल आते ही कमरे को बंद कर सो जा रही है। बच्चों पर इसका गलत प्रभाव पड़ रहा है। अध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें उसकी कार से शराब की बोतल भी मिलती हुई दिख रही है।
 
स्थानीय ग्रामीण फौजी रविंद्र सिंह और गुरपाल ने बताया कि अध्यापिका की ओर से पहले भी इसी तरह की हरकत की गई थी, जिस पर इसका मेडिकल हुआ था, लेकिन अभी तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है। अब दोबारा पिछले तीन दिन से स्कूल में आ तो रही है लेकिन प्रार्थना के बाद कमरे में सो जाती है। अध्यापिका को स्कूल प्रबंधन समिति की ओर से जगाया गया। बच्चे हर रोज घर आकर उसकी हरकतों की जिक्र घर पर करते हैं। बच्चों पर भी इसका गलत असर हो रहा है। उधर, अध्यापिका ने कहा कि वह लंबे समय से बीमार चल रही है। पीजीआई से उपचार चल रहा है। वह डिप्रेशन में रहती है और होम्योपैथी की दवा लेती है, जिसकी खुशबू शराब की तरह है। इसका पहला भी मेडिकल हुआ है, इसमें कोई नशा नहीं पाया गया। पिछले दो दिन से वह रात को सोई नहीं थी जिसके चलते उसे चक्कर आ रहे थे। वह कोई नशा नहीं करती।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            
                                                                                                                         
                                                वहीं, स्कूल के उपप्रधानाचार्य ने अध्यापिका की वीडियो जारी होने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है। जबकि, उपनिदेशक उच्च शिक्षा गोपाल चौहान ने बताया कि यह मामला विभाग के पास आया है। जिसमें छानबीन की जा रही है। दूसरी ओर एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि पुलिस ने महिला के सैंपल लिए हैं और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं।
                                                                                                                                                        
 
                                                                                                
                            