सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Himachal Pradesh ›   Solan Baghat Bank case Properties of two defaulters attached files sent for seizure of two others

बघाट बैंक मामला: दो डिफाल्टरों की संपत्तियां अटैच, दो की कुर्की के लिए भेजी फाइल; गारंटरों पर भी गिरेगी गाज

संवाद न्यूज एजेंसी, सोलन। Published by: अंकेश डोगरा Updated Thu, 13 Nov 2025 07:00 AM IST
सार

बघाट बैंक के लोन डिफाल्टरों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। अदालत ने सुनवाई के दौरान दो डिफाल्टरों की संपत्ति को अटैच कर दिया और बैंक को नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश दिए। पढ़ें पूरी खबर...

विज्ञापन
Solan Baghat Bank case Properties of two defaulters attached files sent for seizure of two others
बघाट बैंक - फोटो : संवाद
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सहायक पंजीयक की अदालत में बघाट बैंक के लोन डिफाल्टरों पर दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। दूसरे दिन 39 डिफाल्टरों के 22 केस लगे। इनमें 15 डिफाल्टर सुनवाई के लिए पहुंचे। अदालत ने सुनवाई के दौरान दो डिफाल्टरों की संपत्ति को अटैच कर दिया और बैंक को नीलामी प्रक्रिया शुरू करने के लिए आदेश दिए। इसके अलावा दो अन्य डिफाल्टरों की संपत्ति कुर्क करने के लिए मंडलायुक्त शिमला को फाइल भेजी गई। अनुमति मिलने के बाद इनकी संपत्ति की कुर्क कर दी जाएगी। साथ ही एक डिफाल्टर ने मौके पर ही 50 हजार रुपये का चेक जमा करवाकर अपनी गिरफ्तारी बचा ली।

Trending Videos

वहीं ज्यादातर डिफाल्टरों ने मौके पर एकमुश्त भुगतान के लिए भी हामी भरी। उन्होंने कहा कि वह एक से दो माह में इसकी सेटलमेंट कर देंगे। बुधवार को अदालत में सबसे बड़ा दो करोड़ रुपये के ऋण का डिफाल्टर भी पहुंचा था। इसकी संपत्ति अटैच करने के लिए बैंक को आदेश दिए गए। इसके अलावा गारंटरों की संपत्ति की जांच के लिए भी बैंक को आदेश जारी किए गए। इसमें अब बड़े डिफाल्टरों के साथ गारंटरों की संपत्तियां भी अटैच करने की तैयारी की जा रही है। हालांकि, यदि वह जल्द ही सेटलमेंट कर देते हैं तो गारंटरों की संपत्तियां नीलाम होने से बच सकती हैं। अभी तक दो दिनों की कार्रवाई में 25 के करीब डिफाल्टरों की संपत्तियां जब्त कर दी गई हैं। जबकि 3.30 लाख रुपये अदालत में डिफाल्टरों ने जमा करवाए हैं। साथ ही कुछ सरकारी कर्मचारियों की सैलरी भी अटैच की गई हैं। दूसरे दिन पहुंचे कई गारंटरों ने आरोप लगाए कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि उनसे लोन के लिए साइन करवाए जा रहे हैं। कुछ ने कहा कि उन्हें लोन की राशि कम बताई गई थी, जबकि अब उन्हें असल राशि का पता चला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

आज अंतिम सुनवाई, 50 डिफाल्टरों को समन
मामले में वीरवार को अंतिम दिन सुनवाई होगी। जिसमें 50 के करीब डिफाल्टरों व गारंटरों को समन जारी किए गए हैं। तीन दिन बाद अदालत डिफाल्टरों पर कार्रवाई शुरू करेगी। उधर, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं सोलन गिरीश नड्डा ने बताया कि बुधवार को 22 केस लगाए गए थे। 15 लोग पहुंचे। बैंक को आदेश दिए गए हैं कि वह सभी गारंटरों की संपत्तियों का ब्योरा भी दें, जिससे उन पर भी कार्रवाई की जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed