{"_id":"6946fc48f7c627fae20fe925","slug":"arki-accused-arrested-for-stealing-tokens-worth-rs-50000-from-cow-shelter-solan-news-c-176-1-ssml1041-159617-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: अर्की में गोशाला से 50 हजार के टोकने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: अर्की में गोशाला से 50 हजार के टोकने चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर की कार्रवाई
गिरफ्तार आरोपी चिट्टे की तस्करी में भी रह चुका है शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। सोलन पुलिस ने अर्की क्षेत्र में हुई चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए दो टोकने (खाने बनाने के बड़े बर्तन) बरामद कर लिए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 50,000 रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में अर्की निवासी मानक चंद ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें सूचना दी कि गोशाला के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे खाना बनाने वाले दो कीमती टोकने गायब हैं। शिकायतकर्ता के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भवानी सिंह निवासी गांव बड़ोग, तहसील अर्की को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों टोकने बरामद कर लिए हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी भवानी सिंह एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी पुलिस थाना अर्की में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी से पूर्व में 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने क्षेत्र में चोरी की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।
Trending Videos
गिरफ्तार आरोपी चिट्टे की तस्करी में भी रह चुका है शामिल
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन। सोलन पुलिस ने अर्की क्षेत्र में हुई चोरी की एक वारदात को सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए दो टोकने (खाने बनाने के बड़े बर्तन) बरामद कर लिए हैं, जिनकी बाजार में कीमत करीब 50,000 रुपये बताई जा रही है। पकड़ा गया आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में शामिल रहा है। पुलिस को दी शिकायत में अर्की निवासी मानक चंद ने बताया था कि उनकी पत्नी ने उन्हें सूचना दी कि गोशाला के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और अंदर रखे खाना बनाने वाले दो कीमती टोकने गायब हैं। शिकायतकर्ता के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी भवानी सिंह निवासी गांव बड़ोग, तहसील अर्की को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए दोनों टोकने बरामद कर लिए हैं। आरोपी को अदालत में पेश किया जा रहा है। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी भवानी सिंह एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी पुलिस थाना अर्की में चिट्टा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी से पूर्व में 18.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया जा चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपी ने क्षेत्र में चोरी की अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है। मामले में आगामी तफ्तीश जारी है।