{"_id":"56df025b4f1c1bae708b4568","slug":"hatya","type":"story","status":"publish","title_hn":"तवे से पीट-पीटकर मार डाला पड़ोसी ","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
तवे से पीट-पीटकर मार डाला पड़ोसी
ब्यूरो/अमर उजाला, बद्दी सोलन
Updated Tue, 08 Mar 2016 11:29 PM IST
विज्ञापन
पंचायत प्रधान ने बताया कि मृतक व्यक्ति शराब पीने का भी आदी था।
- फोटो : Demo Pic
विज्ञापन
औद्योगिक क्षेत्र खरूणी के पास ठेडा गांव में नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने पड़ोसी को तवे और प्रेशर कुकर के ढक्कन से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक का कसूर सिर्फ इतना था कि बड़ा होने के नाते वह दोनों भाइयों के झगड़े को सुलझाने जा पहुंचा। इसी बीच गुस्साए एक भाई ने गुस्से में आकर उसे मार डाला। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी कमरे की खिड़की तोड़कर भाग गया तथा साथ लगते खेतों में गायब हो गया।
Trending Videos
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी की धरपकड़ शुरू की गई। कुछ देर बार पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार देररात 12 बजे का है। मृतक की पहचान पुलिस ने मध्य प्रदेश के जिला संगरौली, तहसील देवसर के पुरला गांव के अशरफ अली (45) पुत्र अजीज अली वर्तमान निवासी ठेडा गांव के रूप में की है। वह एक एसी बनाने वाली कंपनी में तैनात था।
अशरफ अली अपने चार साथियों के साथ एक कमरे में रहता था। पड़ोस में आरोपी शुभाकर साकेत भी अपने चार साथियों के साथ रहता था। शुभाकर का छोटा भाई अनिल उसी के साथ रह रहा था। घटना वाली रात दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ था।
पुलिस में दर्ज बयानों पर कत्ल की कहानी- पुलिस के मुताबिक सोमवार रात 8 बजे ड्यूटी से आने के बाद आरोपी खाना बनाने लगा। शराब का दौर भी साथ में चलता रहा। करीब 11 बजे शुभाकर का अपने छोटे भाई अनिल से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। शुभाकर ने अनिल की बाजू पर दांत से काट लिया। इसी बीच दोनों भाइयों के बीच झगड़ा काफी बढ़ गया। अनिल उससे छूट कर साथ लगते अशरफ अली के कमरे में चला गया।
शुभाकर उसे मारने के लिए लोहे का तवा ले गया। जैसे ही वह अशरफ के कमरे में अपने भाई से झगड़ा करने लगा तो उस कमरे में अश्ताक, रजनीश, बकशीस और अनिल कुमार बाहर आ गए। अशरफ उम्र में बड़ा होने से उसे समझाने लगा लेकिन नशे में धुत्त शुभाकर ने अपने भाई को छोड़कर कमरे को अंदर से बंद करके अशरफ को ही मारना शुरू कर दिया और उसे मौत के घाट उतार दिया।
मदद के लिए चिल्लाता रहा अशरफ- प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कत्ल को अंजाम देने से पहले कातिल ने दरवाजा बंद कर दिया। मारपीट के दौरान अशरफ बाहर आने के लिए खूब चिल्लाया लेकिन कमरा बंद होने से वह बाहर नहीं आ पाया। आरोपी उसे, वहां पर तवा, कुकर तथा जो भी हाथ लगा उसे तब तक मारता रहा जब तक उसकी सांसें नहीं उखड़ गईं।
इस बीच जब उसने कमरा नहीं खोला तो बाहर खड़े लोगों ने मकान मालिक को फोन करके बुलाया। मकान मालिक ने कमरा खोलने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं खुला। इस पर मकान मालिक ने बाहर से कमरा बंद कर दिया। जैसे ही लोग इधर-उधर हुए सुभाकर खिड़की के सरिये तोड़कर भाग गया।
हत्या का मुकदमा दर्ज- जब तक पुलिस मौके पर पहुंची आरोपी साथ लगते खेत में जा छिपा। सूचना मिलते ही एसपी बिशेर सिंह भी मौके पर पहुंचे तथा जंगल में चारों ओर से घेरा डालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी बिशेर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। आरोपी ने नशे की हालत में यह सब कुछ किया। पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।