{"_id":"696551091b110e4afb03238a","slug":"ndrf-and-dog-squad-teams-will-launch-a-search-operation-at-8-am-today-solan-news-c-176-1-ssml1040-161228-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीमें से आज सुबह आठ बजे चलाएंगी सर्च अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीमें से आज सुबह आठ बजे चलाएंगी सर्च अभियान
विज्ञापन
विज्ञापन
मलबे से मिले तीन मानव अवशेष, पहचान के लिए परिजनों के लिए डीएनए सैंपल
पहले दिन देर शाम 8:00 बजे तक मलबे में लापता लोगों को ढूंढती रही टीमें
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/अर्की । अर्की के भीषण अग्निकांड में लापता लोगों की तलाश के लिए अब एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की मदद ली जाएगी। मंगलवार सुबह 8 बजे से सर्च ऑपरेशन नए सिरे से और अधिक गहनता के साथ शुरू होगा। सोमवार को मलबे और भारी मिट्टी के कारण दिनभर चले अभियान में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने के चलते सोमवार रात 8 बजे सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। दिनभर एसडीआरएफ , पुलिस और प्रशासन की टीमों ने लापता लोगों की तलाश की, जिसमें देर शाम तक मलबे से तीन मानव अवशेष बरामद हुए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं या अलग-अलग लोगों के। लापता नेपाली मूल के व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने उनके परिजनों के डीएनए सैंपल ले लिए हैं। वैज्ञानिक जांच के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी। घटनास्थल पर भारी मात्रा में मलबा और मिट्टी होने के कारण बचाव दल को शवों तक पहुंचने में खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
मंगलवार सुबह 8 बजे से एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीमें सर्च अभियान को आगे बढ़ाएंगी। पहले दिन तीन अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान डीएनए रिपोर्ट के बाद ही संभव हो पाएगी। मलबा अधिक होने के कारण तलाशी में परेशानी आ रही है।- निशांत तोमर, एसडीएम अर्की
Trending Videos
पहले दिन देर शाम 8:00 बजे तक मलबे में लापता लोगों को ढूंढती रही टीमें
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन/अर्की । अर्की के भीषण अग्निकांड में लापता लोगों की तलाश के लिए अब एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की मदद ली जाएगी। मंगलवार सुबह 8 बजे से सर्च ऑपरेशन नए सिरे से और अधिक गहनता के साथ शुरू होगा। सोमवार को मलबे और भारी मिट्टी के कारण दिनभर चले अभियान में रेस्क्यू टीमों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अंधेरा होने के चलते सोमवार रात 8 बजे सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा। दिनभर एसडीआरएफ , पुलिस और प्रशासन की टीमों ने लापता लोगों की तलाश की, जिसमें देर शाम तक मलबे से तीन मानव अवशेष बरामद हुए हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि ये अवशेष एक ही व्यक्ति के हैं या अलग-अलग लोगों के। लापता नेपाली मूल के व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने उनके परिजनों के डीएनए सैंपल ले लिए हैं। वैज्ञानिक जांच के बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी। घटनास्थल पर भारी मात्रा में मलबा और मिट्टी होने के कारण बचाव दल को शवों तक पहुंचने में खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
कोट
मंगलवार सुबह 8 बजे से एनडीआरएफ और डॉग स्क्वायड की टीमें सर्च अभियान को आगे बढ़ाएंगी। पहले दिन तीन अवशेष मिले हैं, जिनकी पहचान डीएनए रिपोर्ट के बाद ही संभव हो पाएगी। मलबा अधिक होने के कारण तलाशी में परेशानी आ रही है।- निशांत तोमर, एसडीएम अर्की
विज्ञापन
विज्ञापन