{"_id":"6956ca3137ed6e86d909733a","slug":"operations-will-be-conducted-every-wednesday-in-january-at-the-regional-hospital-solan-news-c-176-1-ssml1042-160531-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: क्षेत्रीय अस्पताल में जनवरी में हर बुधवार को होंगे ऑपरेशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: क्षेत्रीय अस्पताल में जनवरी में हर बुधवार को होंगे ऑपरेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
ऑपरेशन की मार्च तक तिथि होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने लिया फैसला, मरीजों को मिलेगा फायदा
अभी तक मंगलवार और शुक्रवार को ही सर्जरी विभाग करता था ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन । क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ऑपरेशन की लंबी तारीखों से परेशान मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जनवरी माह के हर बुधवार को सर्जरी विभाग का ऑपरेशन दिन होगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक अस्पताल में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही सर्जरी की जाती थी, जिससे वेटिंग लिस्ट मार्च तक पहुंच गई थी। अब अतिरिक्त दिन मिलने से हर्निया और पथरी जैसी बीमारियों के मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी। साल 2025 में विभिन्न हड़तालों और अन्य तकनीकी कारणों से जिन मरीजों के ऑपरेशन टल गए थे, उन्हें इन चार बुधवार में प्राथमिकता के आधार पर बुलाया जाएगा। अस्पताल में पथरी और हर्निया के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। सर्जन डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. मुकुल शर्मा और डॉ. सौरभ शांडिल ने बताया कि ऑपरेशन का बैकलॉग (पुराना कोटा) काफी बढ़ गया था, जिसे जनवरी के इन अतिरिक्त दिनों में क्लीयर करने का लक्ष्य रखा गया है।
दूरबीन विधि से सर्जरी
क्षेत्रीय अस्पताल में जब से दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है, मरीजों का सरकारी अस्पताल पर विश्वास बढ़ा है। सर्जन वर्तमान में ईएनटी विभाग की दूरबीन का उपयोग कर सफल ऑपरेशन कर रहे हैं। सर्जरी विभाग ने हाल ही में 300 सफल ऑपरेशन का आंकड़ा पार किया है। पहले चीरा लगाकर होने वाले ऑपरेशन के डर से मरीज निजी अस्पतालों का रुख करते थे, लेकिन अब मुफ्त और आधुनिक सुविधा मिलने से अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है।
कोट
जनवरी माह में सर्जरी विभाग को चार अतिरिक्त बुधवार ऑपरेशन के लिए दिए गए हैं। इससे ऑपरेशन की लंबी डेट से जूझ रहे मरीजों को सीधा फायदा होगा। आदेश जारी कर दिए गए हैं और क्रमबद्ध तरीके से मरीजों को बुलाकर सर्जरी की जाएगी।
- डॉ. राकेश पंवार, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल,सोलन
Trending Videos
अभी तक मंगलवार और शुक्रवार को ही सर्जरी विभाग करता था ऑपरेशन
संवाद न्यूज एजेंसी
सोलन । क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में ऑपरेशन की लंबी तारीखों से परेशान मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जनवरी माह के हर बुधवार को सर्जरी विभाग का ऑपरेशन दिन होगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने आदेश जारी कर दिए हैं। अभी तक अस्पताल में केवल मंगलवार और शुक्रवार को ही सर्जरी की जाती थी, जिससे वेटिंग लिस्ट मार्च तक पहुंच गई थी। अब अतिरिक्त दिन मिलने से हर्निया और पथरी जैसी बीमारियों के मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी। साल 2025 में विभिन्न हड़तालों और अन्य तकनीकी कारणों से जिन मरीजों के ऑपरेशन टल गए थे, उन्हें इन चार बुधवार में प्राथमिकता के आधार पर बुलाया जाएगा। अस्पताल में पथरी और हर्निया के मरीजों की संख्या सबसे अधिक है। सर्जन डॉ. अंकित शर्मा, डॉ. मुकुल शर्मा और डॉ. सौरभ शांडिल ने बताया कि ऑपरेशन का बैकलॉग (पुराना कोटा) काफी बढ़ गया था, जिसे जनवरी के इन अतिरिक्त दिनों में क्लीयर करने का लक्ष्य रखा गया है।
दूरबीन विधि से सर्जरी
क्षेत्रीय अस्पताल में जब से दूरबीन से ऑपरेशन की सुविधा शुरू हुई है, मरीजों का सरकारी अस्पताल पर विश्वास बढ़ा है। सर्जन वर्तमान में ईएनटी विभाग की दूरबीन का उपयोग कर सफल ऑपरेशन कर रहे हैं। सर्जरी विभाग ने हाल ही में 300 सफल ऑपरेशन का आंकड़ा पार किया है। पहले चीरा लगाकर होने वाले ऑपरेशन के डर से मरीज निजी अस्पतालों का रुख करते थे, लेकिन अब मुफ्त और आधुनिक सुविधा मिलने से अस्पताल में भीड़ बढ़ गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
जनवरी माह में सर्जरी विभाग को चार अतिरिक्त बुधवार ऑपरेशन के लिए दिए गए हैं। इससे ऑपरेशन की लंबी डेट से जूझ रहे मरीजों को सीधा फायदा होगा। आदेश जारी कर दिए गए हैं और क्रमबद्ध तरीके से मरीजों को बुलाकर सर्जरी की जाएगी।
- डॉ. राकेश पंवार, चिकित्सा अधीक्षक, क्षेत्रीय अस्पताल,सोलन