{"_id":"69615b1997c1757dc409a4bc","slug":"three-months-after-the-road-near-kumarhatti-remains-unrepaired-traffic-remains-trapped-amid-debris-solan-news-c-176-1-ssml1040-161019-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Solan News: कुमारहट्टी के पास तीन माह बाद भी नहीं सुधरी सड़क, मलबे के बीच आवाजाही","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Solan News: कुमारहट्टी के पास तीन माह बाद भी नहीं सुधरी सड़क, मलबे के बीच आवाजाही
विज्ञापन
विज्ञापन
नालागढ़-शिमला सड़क पर आधा किलोमीटर के पैच की हालत खस्ता, वाहन चालक परेशान
बारिश हुई तो कीचड़ में तबदील हो जाएगी सड़क, दुर्घटना का खतरा
कमल कुमार
रामशहर(सोलन)। नालागढ़-शिमला सड़क पर कुमारहट्टी के समीप पिछले तीन महीनों से बदहाली का मंजर है। बरसात के दौरान भारी भूस्खलन के कारण टूटी सड़क आज तक पक्की नहीं हो पाई है, जिससे वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की अनदेखी के चलते करीब आधा किलोमीटर का यह हिस्सा कच्चा ही पड़ा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। सड़क के दोनों ओर मलबे के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों अमित कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक और विकास कुमार का कहना है कि यह पॉइंट बेहद खतरनाक हो चुका है। पहले भी बरसात के दौरान यह मार्ग एक महीने तक बंद रहा था, जिससे नालागढ़ और शिमला के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया था। अब डर यह है कि यदि फिर से बारिश होती है, तो कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाएगा और वाहनों के फिसलने या फंसने का खतरा बढ़ जाएगा। संवाद
किसानों और छात्रों की बढ़ेगी परेशानी
रामशहर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इसी मार्ग से नालागढ़ और शिमला पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो किसान-बागवानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में दिक्कत होगी। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। आपातकाल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना असंभव हो जाएगा।
विधायक से समाधान की उठाई मांग
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और संबंधित विभाग को इस संवेदनशील पॉइंट को तुरंत पक्का करने और सड़क से मलबा हटाने के कड़े आदेश जारी करें।
कोट
सड़क का मामला ध्यान में है। अभी ठंड के दौरान सड़क पक्की करना मुश्किल है। ठंड से टारिंग उखड़ने का डर बना रहता है। मार्च में इस सड़क पर टारिंग करवा दी जाएगी।
परवरसर सिंह,अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग,नालागढ़
Trending Videos
बारिश हुई तो कीचड़ में तबदील हो जाएगी सड़क, दुर्घटना का खतरा
कमल कुमार
रामशहर(सोलन)। नालागढ़-शिमला सड़क पर कुमारहट्टी के समीप पिछले तीन महीनों से बदहाली का मंजर है। बरसात के दौरान भारी भूस्खलन के कारण टूटी सड़क आज तक पक्की नहीं हो पाई है, जिससे वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं। लोक निर्माण विभाग और प्रशासन की अनदेखी के चलते करीब आधा किलोमीटर का यह हिस्सा कच्चा ही पड़ा है, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा होने का अंदेशा है। सड़क के दोनों ओर मलबे के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। स्थानीय निवासियों अमित कुमार, महेंद्र सिंह, अशोक और विकास कुमार का कहना है कि यह पॉइंट बेहद खतरनाक हो चुका है। पहले भी बरसात के दौरान यह मार्ग एक महीने तक बंद रहा था, जिससे नालागढ़ और शिमला के बीच संपर्क पूरी तरह कट गया था। अब डर यह है कि यदि फिर से बारिश होती है, तो कच्ची सड़क पर कीचड़ हो जाएगा और वाहनों के फिसलने या फंसने का खतरा बढ़ जाएगा। संवाद
किसानों और छात्रों की बढ़ेगी परेशानी
रामशहर क्षेत्र के दर्जनों गांवों के लोग इसी मार्ग से नालागढ़ और शिमला पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द सड़क दुरुस्त नहीं हुई तो किसान-बागवानों को अपनी फसल मंडी तक ले जाने में दिक्कत होगी। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी। आपातकाल में मरीजों को अस्पताल पहुंचाना असंभव हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक से समाधान की उठाई मांग
स्थानीय लोगों ने क्षेत्र के विधायक हरदीप सिंह बावा से गुहार लगाई है कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और संबंधित विभाग को इस संवेदनशील पॉइंट को तुरंत पक्का करने और सड़क से मलबा हटाने के कड़े आदेश जारी करें।
कोट
सड़क का मामला ध्यान में है। अभी ठंड के दौरान सड़क पक्की करना मुश्किल है। ठंड से टारिंग उखड़ने का डर बना रहता है। मार्च में इस सड़क पर टारिंग करवा दी जाएगी।
परवरसर सिंह,अधिशासी अभियंता,लोक निर्माण विभाग,नालागढ़