हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे एक ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 52 घायल हुए हैं। शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में 66 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने से बस स्किड हो गई। हादसे में जीत कोच बस के परखच्चे उड़ गए। छत व टायर अलग हो गए। मृतकों में सभी सिरमौर और शिमला जिले के हैं। इस हादसे में घायल 17 लोगों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज, 18 का राजगढ़, 15 का सोलन में चल रहा है, जबकि एक पीजीआई चंडीगढ़ और एक आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। उधर, सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। साल 2008 में खरीदी इस निजी बस की अगले महीने फिटनेस खत्म होनी थी। इसका परमिट 2028 तक का था। यह दर्जनाक हादसा लोगों को माघी पर्व से पहले गहरे जख्म दे गया है।
Sirmour Bus Accident: सड़क पर जमे पाले पर फिसलने के बाद पांच पलटे खाकर गहरी खाई में गिरी बस, देखें तस्वीरें
अमर उजाला नेटवर्क, सोलन/हरिपुरधार
Published by: Krishan Singh
Updated Sat, 10 Jan 2026 10:25 AM IST
सार
सिरमौर जिले के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे एक ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। यह दर्जनाक हादसा लोगों को माघी पर्व से पहले गहरे जख्म दे गया है। तस्वीरों में देखिए दर्दनाक हादसा...
विज्ञापन