उड़ान योजना: हिमाचल में दो कंपनियां संचालित करेंगी हेली टैक्सी सेवा, सप्ताह में सातों दिन मिलेगी सुविधा
प्रदेश में दो कंपनियां हेली टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही हैं। हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है।
विस्तार
हिमाचल प्रदेश में दो कंपनियां हेली टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही हैं। हेरिटेज एविएशन और पवन हंस लिमिटेड ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। हेरिटेज एविएशन शिमला के संजौली हेलीपोर्ट से भुंतर और रिकांगपिओ रूट पर सेवाएं देगी जबकि पवन हंस लिमिटेड चंडीगढ़-शिमला-मनाली और शिमला-रिकांगपिओ रूट पर सेवाएं देगी। उड़ान योजना (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत यह सेवाएं शुरू की जा रही हैं। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय ने इसके लिए टेंडर किए थे। हेलीटेक्सी सेवा के संचालन का 80 फीसदी खर्च केंद्र और 20 फीसदी प्रदेश सरकार वहन करेगी।
शिमला से किन्नौर के लिए हेरिटेज एविएशन हफ्ते में सात दिन और पवन हंस लिमिटेड तीन दिन उड़ान भरेगी। हेरिटेज एविएशन शिमला-भुंतर, शिमला-रिकांगपिओ रूट पर सेवाएं देगी जबकि पवन हंस चंडीगढ़-शिमला-मनाली और शिमला-रिकांगपिओ रूट पर सेवाएं देंगी। शिमला से भुंतर के लिए रोजाना दो उड़ाने, (प्रति व्यक्ति किराया 3500 रुपये) जबकि शिमला से रिकांगपिओ के लिए रोजाना एक उड़ान (किराया 4000 रुपये) होगा। चंड़ीगढ-शिमला-मनाली और शिमला-रिकांगपिओ रूट पर पवन हंस लिमिटेड हफ्ते में तीन दिन सेवाएं देगी।
कंपनी ने अभी किराया तय नहीं किया है। हेरिटेज एविएशन ने शिमला से रिकांगपिओ और भुंतर के लिए सेवाएं शुरू करने की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं जबकि पवन हंस लिमिटेड की औपचारिकताएं आखिरी चरण में है।
शिमला से किन्नौर के लिए हेरिटेज एविएशन की हवाई सेवाएं शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से समय मिलने के बाद सेवाओं का औपचारिक उद्घाटन होगा। संजौली हेलीपोर्ट पर कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी है लेकिन मुख्यमंत्री कार्यालय ने अभी 14 जनवरी के लिए समय निर्धारित नहीं किया है।
शिमला से रिकांगपिओ और शिमला से भुंतर के लिए हेलीटैक्सी सेवा शुरू करने को हेरिटेज एविएशन ने औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। पवन हंस लिमिटेड भी शिमला रामपुर रिकांगपिओ और चंडीगढ़ शिमला मनाली रूट पर सेवाएं देने की तैयारी कर रहा है। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद मुख्यमंत्री इन सेवाओं का उद्घाटन करेंगे।- देवेश कुमार, प्रधान सचिव, पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग