{"_id":"6968e01686e1c8b9cb022358","slug":"2189-needy-children-received-financial-assistance-of-rs-261-crore-una-news-c-93-1-una1002-178351-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Una News: 2189 जरूरतमंद बच्चों को 2.61 करोड़ रुपये की मिली आर्थिक मदद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una News: 2189 जरूरतमंद बच्चों को 2.61 करोड़ रुपये की मिली आर्थिक मदद
विज्ञापन
विज्ञापन
इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना से बच्चों के भविष्य को मिल रही नई उड़ान
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त बना रही है। ऊना जिले में अब तक 2189 बच्चों को 2.61 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या निराश्रित माताओं के बच्चे तथा 70% या उससे अधिक दिव्यांग माता-पिता के बच्चे 18 वर्ष तक 1000 रुपये प्रतिमाह पाते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त 18-27 वर्ष आयु वर्ग के छात्र, जो छात्रावास सुविधा से वंचित हैं, उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि योजना को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित न रहे। लाभार्थी तन्मय ने कहा कि पिता के निधन के बाद योजना ने उन्हें पढ़ाई जारी रखने का हौसला दिया। वहीं, पूजा पुरी ने बताया कि छह माह में मिली 12 हजार रुपये की सहायता ने उनके परिवार को बड़ी मदद दी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊना। इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनके भविष्य को सशक्त बना रही है। ऊना जिले में अब तक 2189 बच्चों को 2.61 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। योजना के तहत विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता या निराश्रित माताओं के बच्चे तथा 70% या उससे अधिक दिव्यांग माता-पिता के बच्चे 18 वर्ष तक 1000 रुपये प्रतिमाह पाते हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त 18-27 वर्ष आयु वर्ग के छात्र, जो छात्रावास सुविधा से वंचित हैं, उन्हें 3000 रुपये प्रतिमाह मिलते हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र कुमार के अनुसार यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित हुई है। उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि योजना को पूरी पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ लागू किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र बच्चा लाभ से वंचित न रहे। लाभार्थी तन्मय ने कहा कि पिता के निधन के बाद योजना ने उन्हें पढ़ाई जारी रखने का हौसला दिया। वहीं, पूजा पुरी ने बताया कि छह माह में मिली 12 हजार रुपये की सहायता ने उनके परिवार को बड़ी मदद दी।