{"_id":"6968e6bfb3a6481e280bee40","slug":"mi-vs-upw-women-live-cricket-score-mumbai-indians-vs-up-warriorz-wpl-2026-8th-match-updates-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"MI vs UPW Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 50 के पार, ब्रंट-हरमनप्रीत क्रीज पर; यूपी को दो सफलताएं","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
MI vs UPW Live Score: मुंबई इंडियंस का स्कोर 50 के पार, ब्रंट-हरमनप्रीत क्रीज पर; यूपी को दो सफलताएं
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Thu, 15 Jan 2026 08:18 PM IST
विज्ञापन
सार
Live Cricket Score, MI vs UPW WPL 2026: मुंबई इंडियंस और यूपी वारियर्स के बीच महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) का मुकाबला खेला जा रहा है। मुंबई की टीम अंक तालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है। वहीं, यूपी वारियर्स को शुरुआती तीन मैचों में हार मिली है और उसकी नजरें जीत का खाता खोलने पर होगी।
यूपी वारियर्स
- फोटो : WPL
विज्ञापन
विस्तार
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस का सामना आज डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स से हो रहा है। मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी जारी है। यूपी ने मैच में शानदार वापसी करते हुए मुंबई को दूसरा झटका दिया है। एक्लेस्टोन ने जी. कमालिनी को आउट किया जो 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुईं।
मुंबई की अच्छी शुरुआत
मुंबई के लिए अमेलिया केर और जी. कमालिनी ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक यूपी को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि, टाइमआउट के बाद दीप्ति शर्मा ने मुंबई को पहला झटका दिया। दीप्ति ने अमनजोत कौर को आउट किया जो 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद एक्लेस्टोन ने कमालिनी को पवेलियन की राह दिखाई जो 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुईं।
मुंबई ने किया एक बदलाव
यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि हेली को आराम दिया गया है और उनकी जगह नताली को एकादश में जगह मिली है। मुंबई की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, यूपी ने अब तक जीत का खाता भी नहीं खेला है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, मेग लेनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस: गुनालन कमालिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, नताली सिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन संजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शब्निम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।
Trending Videos
मुंबई की अच्छी शुरुआत
मुंबई के लिए अमेलिया केर और जी. कमालिनी ने पारी की शुरुआत की। इन दोनों बल्लेबाजों ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दिलाई और पावरप्ले तक यूपी को एक भी सफलता हासिल नहीं करने दी। हालांकि, टाइमआउट के बाद दीप्ति शर्मा ने मुंबई को पहला झटका दिया। दीप्ति ने अमनजोत कौर को आउट किया जो 33 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत और कमालिनी के बीच पहले विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद एक्लेस्टोन ने कमालिनी को पवेलियन की राह दिखाई जो 12 गेंदों पर पांच रन बनाकर आउट हुईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुंबई ने किया एक बदलाव
यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान बताया कि हेली को आराम दिया गया है और उनकी जगह नताली को एकादश में जगह मिली है। मुंबई की टीम फिलहाल दूसरे स्थान पर है। दूसरी ओर, यूपी ने अब तक जीत का खाता भी नहीं खेला है।
इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11:
यूपी वारियर्स: किरण नवगिरे, मेग लेनिंग (कप्तान), फोएबे लिचफील्ड, हरलीन देओल, श्वेता सहरावत (विकेटकीपर), क्लोए ट्रियोन, दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टोन, आशा शोभना, शिखा पांडे, क्रांति गौड़।
मुंबई इंडियंस: गुनालन कमालिनी (विकेटकीपर), एमेलिया केर, नताली सिवर ब्रंट, अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला कैरी, सजीवन संजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार, शब्निम इस्माइल, त्रिवेणी वशिष्ठ।