{"_id":"6968ccbff0062c7a5f0f88da","slug":"is-india-prioritizing-the-odi-series-over-t20-world-cup-preparations-2026-01-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: क्या भारत की असली प्राथमिकता फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है? कोच के इस बयान से बढ़ी चिंता","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
IND vs NZ: क्या भारत की असली प्राथमिकता फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है? कोच के इस बयान से बढ़ी चिंता
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Thu, 15 Jan 2026 04:47 PM IST
विज्ञापन
सार
डेशकाटे ने टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात कही, उन्होंने कहा, 'आप उन खिलाड़ियों को बचाना चाहते हैं जो टी20 विश्व कप में खेलने वाले हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं।' यानी टीम मैनेजमेंट वर्कलोड व इंजरी मैनेजमेंट पर भी नजर रखे हुए है।
डेशकाटे और भारतीय टीम
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
टी20 विश्व कप की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है, लेकिन भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे की नजरें अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज पर ज्यादा टिकी हैं। सवाल उठता है- क्या भारत टी20 विश्व कप की तैयारी को अभी धीमा रखकर वनडे सीरीज पर फोकस कर रहा है? भारत इस बार टी20 विश्व कप का सह-मेजबान है और टूर्नामेंट की शुरुआत सात फरवरी से होनी है। इसके बावजूद डेशकाटे ने साफ कहा कि विश्व कप की चर्चाओं में अभी बहुत जल्दी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'विश्व कप अब भी काफी दूर है लेकिन यह श्रृंखला बेहतर प्रदर्शन करने और अच्छी आदतें डालने के बारे में है।' यानी टीम मैनेजमेंट का संदेश साफ है- पहले मौजूदा चुनौती, फिर भविष्य।
Trending Videos
क्या टीम का पूरा ध्यान वनडे सीरीज पर है?
- न्यूजीलैंड ने दूसरा वनडे सात विकेट से जीतकर सीरीज को 1-1 कर दिया। इसके बाद डेशकाटे ने एक अहम बात कही।
- उन्होंने कहा, 'इस बात की पूरी संभावना है कि आप विश्व कप पर इतना ध्यान दें कि आप सोचें कि इस हफ्ते के ये तीन मैच आएंगे और चले जाएंगे। इससे हम कुछ नहीं सीखते और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाते।'
- यानी टीम यह जोखिम नहीं लेना चाहती कि विश्व कप की जल्दबाजी में मौजूदा सीरीज हल्के में पड़ जाए।
- उन्होंने आगे कहा, 'रणनीति के लिहाज से मुझे ऐसा कुछ नहीं दिखता जिसे हमें विश्व कप की तैयारी के मामले में टालना पड़ा हो। हम पूरी तरह से इस सीरीज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या खिलाड़ियों को सुरक्षित रखना भी एक कारण है?
डेशकाटे ने टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात कही, उन्होंने कहा, 'आप उन खिलाड़ियों को बचाना चाहते हैं जो टी20 विश्व कप में खेलने वाले हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं।' यानी टीम मैनेजमेंट वर्कलोड और इंजरी मैनेजमेंट पर भी नजर रखे हुए है।
डेशकाटे ने टी20 विश्व कप टीम में शामिल खिलाड़ियों को लेकर एक और महत्वपूर्ण बात कही, उन्होंने कहा, 'आप उन खिलाड़ियों को बचाना चाहते हैं जो टी20 विश्व कप में खेलने वाले हैं और हम इसके बारे में सोच रहे हैं।' यानी टीम मैनेजमेंट वर्कलोड और इंजरी मैनेजमेंट पर भी नजर रखे हुए है।
क्या चोटें टीम की रणनीति को प्रभावित कर रही हैं?
भारतीय टीम पहले ही चोटों से जूझ रही है और यह भी एक वजह है कि जल्दीबाजी में जोखिम लेने से बचा जा रहा है। टी20 विश्व कप टीम में शामिल दो खिलाड़ी और एक अहम विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही चोटिल हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस और बैकअप योजना पर ध्यान दे रहा है। इन खिलाड़ियों में शामिल हैं-
भारतीय टीम पहले ही चोटों से जूझ रही है और यह भी एक वजह है कि जल्दीबाजी में जोखिम लेने से बचा जा रहा है। टी20 विश्व कप टीम में शामिल दो खिलाड़ी और एक अहम विकेटकीपर बल्लेबाज पहले से ही चोटिल हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की उपलब्धता, फिटनेस और बैकअप योजना पर ध्यान दे रहा है। इन खिलाड़ियों में शामिल हैं-
- तिलक वर्मा
- ऋषभ पंत
- वॉशिंगटन सुंदर
क्या व्यक्तिगत प्रदर्शन भी दांव पर है?
डेशकाटे ने एक अहम बात और कही कि हर सीरीज महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। इस बयान से साफ है कि सिर्फ टीम नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी अपनी जगह मजबूत करने की दौड़ में हैं।
डेशकाटे ने एक अहम बात और कही कि हर सीरीज महत्वपूर्ण है। व्यक्तिगत रूप से इन खिलाड़ियों के लिए बहुत कुछ दांव पर लगा है। इस बयान से साफ है कि सिर्फ टीम नहीं, बल्कि खिलाड़ी भी अपनी जगह मजबूत करने की दौड़ में हैं।