IND vs NZ ODI: श्रेयस अय्यर की नकल उतारते दिखे विराट कोहली, पीछे चल रहे रोहित भी हंस पड़े; देखें मजेदार वीडियो
मैच भले ही रन और विकेट से तय होते हों, लेकिन ऐसे छोटे-छोटे मजेदार पल क्रिकेट को और भी खूबसूरत बना देते हैं। विराट कोहली द्वारा श्रेयस अय्यर की चाल की नकल और रोहित का हंसना, दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी था। यही क्रिकेट की खूबसूरती है!
विस्तार
- जब दोनों टीमें मैच से पहले नेशनल एंथम के लिए मैदान में जा रही थीं, आगे भारत की लाइन में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर चल रहे थे। उनके पीछे विराट कोहली थे।
- इसी दौरान विराट ने श्रेयस की तरह ही कंधे उचकाते हुए और उसी अंदाज में चलते हुए उनकी चाल की मिमिक्री शुरू कर दी।
- वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कोहली बिल्कुल उसी अंदाज में चलते हैं जैसे श्रेयस अय्यर चल रहे थे।
- कुछ सेकंड बाद रोहित शर्मा ने विराट को इशारे से टोका, जिसके बाद विराट ने रोहित को समझाते हुए बताया कि 'श्रेयस ऐसे ही चलता है' और फिर कोहली ने मिमिक्री जारी रखी। इस पर रोहित हंस पड़े।
- यह वीडियो फैन पेजों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और देखते ही देखते यह वायरल हो गया। फैंस ने भी कोहली की अदाओं पर मजेदार कमेंट्स की बौछार कर दी।
- एक फैन ने लिखा- सरपंच साहब का स्वैग। वहीं, दूसरे ने कमेंट किया- विराट भाई नहीं सुधरने वाले।
- एक और यूजर ने लिखा- विराट भाई को मैच के मिमिक्री क्लास खोलनी चाहिए।
- तो वहीं एक फैन ने लिखा- कुछ दिन पहले की बात थी, तब रोहित भाई आगे चलते थे। वहीं, एक और यूजर ने लिखा- कोहली ने साबित किया कि वह ऑलराउंडर हैं।
- वहीं, एक फैन ने इस वीडियो को क्यूट बताया। सोशल मीडिया पर वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
विराट कोहली अपने ऑन-फील्ड एग्रेशन के लिए तो जाने जाते ही हैं, लेकिन ड्रेसिंग रूम और फील्ड पर उनकी हंसी-मजाक वाली एक्टिविटी भी फैंस को खूब भाती है। अक्सर मैच से पहले या बाद में उनके मजेदार पल वायरल होते रहते हैं और टीम इंडिया के माहौल को हल्का-फुल्का बनाने में उनकी भूमिका अहम मानी जाती है। यही वजह है कि कोहली के ऐसे हल्के-फुल्के पल एनसीए से लेकर टीम बस तक, फैंस के लिए हमेशा मनोरंजन का हिस्सा बनते रहते हैं।