IND Inning
88/1 (15.4 ov)
Shubman Gill 51(50)*
Virat Kohli 8 (7)
New Zealand elected to bowl
Live
IND vs NZ Live Score: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा पवेलियन लौटे; गिल के साथ साझेदारी टूटी
{"_id":"6967418e49777e143304f6a6","slug":"ind-vs-nz-live-cricket-score-india-vs-new-zealand-2nd-odi-2026-match-at-niranjan-shah-stadium-news-in-hindi-2026-01-14","type":"live","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ Live Score: भारत को लगा पहला झटका, रोहित शर्मा पवेलियन लौटे; गिल के साथ साझेदारी टूटी","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, राजकोट
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 14 Jan 2026 02:26 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
Live Cricket Score, India vs New Zealand (IND vs NZ) 2nd ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने वडोदरा में पहला वनडे चार विकेट से अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
रोहित शर्मा
- फोटो : PTI
विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
02:24 PM, 14-Jan-2026
Live Score IND vs NZ: भारत को पहला झटका
भारत को रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा है। रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने गिल के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली थी। क्रिस्टन क्लार्क की गेंद पर हालांकि वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित 38 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 24 रन बनाकर आउट हुए। रोहित और गिल के बीच पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी हुई।02:17 PM, 14-Jan-2026
Live Score IND vs NZ: रोहित-गिल की साझेदारी
रोहित और गिल की शानदार साझेदारी जारी है और भारत का स्कोर 60 रन के पार पहुंच गया है। भारत ने धीमी शुरुआत की थी, लेकिन रोहित और गिल ने मोर्चा संभाल लिया है और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर दबाव बढ़ाया है।02:04 PM, 14-Jan-2026
Live Score IND vs NZ: भारत का स्कोर 50 के करीब
रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने धीमी शुरुआत के बाद गियर बदला और कुछ अच्छे शॉट्स खेले। भारत का स्कोर 50 रन के करीब पहुंच गया है। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को अब विकेट की तलाश है।01:52 PM, 14-Jan-2026
Live Score IND vs NZ: भारत की धीमी शुरुआत
दूसरे वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने धीमी शुरुआत की है। भारत ने पांच ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 10 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं।01:31 PM, 14-Jan-2026
Live Score IND vs NZ: भारत की पारी शुरू
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। भारत के लिए रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल पारी की शुरुआत करने आए हैं।01:04 PM, 14-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, विल यंग, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जकाी फोक्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, जेडन लेनॉक्स।
विज्ञापन
विज्ञापन
01:01 PM, 14-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस
न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ब्रेसवेल ने कहा कि उनकी प्लेइंग-11 में एक बदलाव है। जेडन लेनॉक्स को डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने भी प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया। वॉशिंगटन सुंदर सीरीज से पहले ही बाहर हो चुके हैं। ऐसे में नीतीश रेड्डी को उनकी जगह प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। राजकोट में पिछले 10 लिस्ट-ए मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने पांच और चेज करने वाली टीम ने पांच मैच जीते हैं। यहां का औसतन पहली इनिंग्स का एवरेज स्कोर 300+ का है। ऐसे में रनों की बरसात हो सकती है।12:43 PM, 14-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: भारत 1-0 से आगे
भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। भारत ने वडोदरा में खेले गए पहले मैच में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी और अब उसकी नजरें दूसरे मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर टिकी होंगी। भारत के लिए चिंता की बात यह है कि उसके दो खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऋषभ पंत पहले से पूर्व चोटिल हुए थे और उनकी जगह ध्रुव जुरेल को टीम में शामिल किया गया था। वहीं, वाशिंगटन सुंदर के चोटिल होने की वजह से आयुष बदोनी को वनडे टीम में जगह मिली थी। अब यह देखना होगा कि बदोनी दूसरे वनडे से डेब्यू कर पाते हैं या नहीं।12:43 PM, 14-Jan-2026
IND vs NZ Live Score: कोहली की फॉर्म बरकरार
भारत के लिए सबसे ज्यादा राहत की बात स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का फॉर्म में होना है। कोहली दक्षिण अफ्रीका के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी लय में नजर आए। कोहली पहले वनडे मैच में शतक लगाने से चूक गए, लेकिन उनकी पारी ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली से एक बार फिर बड़ी पारी खेलने की उम्मीद होगी। इसमें कोई शक नहीं है कि शीर्ष छह स्थान में कोई बदलाव नहीं होगा। रोहित शर्मा और कप्तान शुभमन गिल पारी का आगाज करेंगे, जबकि तीसरे स्थान पर कोहली और चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर उतरेंगे। पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए रवींद्र जडेजा और छठे नंबर पर केएल राहुल आएंगे।12:43 PM, 14-Jan-2026