{"_id":"696722fe158509f3c70a8b99","slug":"india-dismiss-rift-rumours-rohit-kohli-and-gambhir-discuss-2027-world-cup-plans-2026-01-14","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Rift in Team India: भारतीय ड्रेसिंग रूम में विवाद? खबरों पर कोच की प्रतिक्रिया, बोले- रोहित-कोहली और गंभीर...","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}}
Rift in Team India: भारतीय ड्रेसिंग रूम में विवाद? खबरों पर कोच की प्रतिक्रिया, बोले- रोहित-कोहली और गंभीर...
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 14 Jan 2026 10:31 AM IST
सार
भारतीय बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने दावा किया कि गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कोई विवाद या संवाद की कमी नहीं है। तीनों 2027 वर्ल्ड कप योजनाओं पर चर्चा करते हैं। इस बयान के बाद ड्रेसिंग रूम विवाद की अफवाहों पर प्रभावी रूप से विराम लग गया।
भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने मंगलवार को मीडिया रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हेड कोच गौतम गंभीर और सीनियर बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और कोच गौतम गंभीर के बीच कोई मनमुटाव या संवादहीनता नहीं है। कोटक ने कहा कि दोनों सीनियर खिलाड़ी नियमित रूप से गंभीर से क्रिकेट और वर्ल्ड कप योजनाओं पर चर्चा करते हैं। यह बयान भारत और न्यूजीलैंड के बीच राजकोट में बुधवार को होने वाले दूसरे वनडे से एक दिन पहले आया।
Trending Videos
2 of 4
भारतीय टीम
- फोटो : ANI
2027 विश्व कप को लेकर चर्चा
कोटक ने यह भी बताया कि रोहित और कोहली, 2027 वनडे विश्व कप (दक्षिण अफ्रीका में आयोजित होना है) को लेकर बातचीत कर चुके हैं। उन्होंने कहा, 'रोहित और कोहली गौतम के साथ वनडे फॉर्मेट, होने वाले मैचों और दक्षिण अफ्रीका जाने की हमारी योजनाओं पर नियमित चर्चा करते हैं। ज्यादातर समय मैं वहां होता हूं और जब भी मैं सुनता हूं, तो वे अपने अनुभव जरूर साझा करते हैं। मैं हमेशा देखता हूं कि वे बातें कर रहे होते हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 4
भारतीय टीम
- फोटो : ANI
अफवाहों पर सितांशु कोटक की सफाई
पिछले कुछ महीनों में मीडिया में यह दावा किया जा रहा था कि गंभीर और पूर्व कप्तानों रोहित-कोहली के बीच बातचीत कम हो गई है और इससे ड्रेसिंग रूम में तनाव है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो भी फैले जिनमें कोहली को गंभीर से दूरी बनाते हुए दिखाया गया, लेकिन कोटक ने ऐसी खबरों को नकारते हुए कहा, 'सोशल मीडिया पर बहुत सी चीजें दिखती हैं, जिन्हें मैं देखने से बचने की कोशिश करता हूं।'
4 of 4
सितांशु कोटक
- फोटो : PTI
सीनियर खिलाड़ियों की प्रोफेशनल प्लानिंग
कोटक ने आगे स्पष्ट किया कि दोनों खिलाड़ी बेहद अनुभवी हैं और अपनी तैयारी खुद तय करते हैं। उन्होंने कहा, 'देखिए, दोनों बहुत सीनियर और अनुभवी हैं। वे निश्चित रूप से योजनाएं बनाते हैं। अगर उन्हें लगे कि जरूरत है, तो वे पहले ही किसी स्थल पर पहुंचकर अभ्यास करते हैं। वे जानते हैं कि वे एक फॉर्मेट खेल रहे हैं और चाहते हैं कि जब वे टीम में हों, तो भारत हर जगह जीते।'
उन्होंने आगे कहा, 'वे जानते हैं कि उनके शरीर को क्या चाहिए, फिटनेस क्या चाहिए, और बल्लेबाजी में क्या चाहिए। वे पूरी तरह प्रोफेशनल हैं, उन्हें यह बताने की जरूरत नहीं कि क्या करना है। बल्कि उनके पास इतना अनुभव है कि वे दूसरे खिलाड़ियों को भी कई आइडियाज दे सकते हैं और वे चर्चा भी करते हैं।'
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।